इस वीडियो में, स्क्वाड्रन लीडर गिन्नी चौधरी (रिटायर्ड) सौरभ द्विवेदी के साथ मिलकर भारतीय सेना के मॉर्डर ड्रोन बेड़े की विस्तार से जानकारी दे रही हैं. साथ में वह सर्विस में मौजूद अलग-अलग तरह के मानव रहित हवाई वाहनों (UAV), उनकी विशेषताओं और आधुनिक युद्ध में उनकी महत्वपूर्ण भूमिकाओं के बारे में बता रही हैं. ये ड्रोन हाई एलटिट्यूड सर्विलांस से लेकर सामरिक अभियानों तक जानें कि ये ड्रोन सीमा सुरक्षा, काउंटर टेररिज़्म और आपदा प्रतिक्रिया में भारत की रक्षा क्षमताओं को कैसे मजबूत करते हैं. जानने के लिए देखें वीडियो.