गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी (Kala Jathedi) और लेडी डॉन अनुराधा चौधरी (Anuradha Chaudhary) की शादी होने वाली है. काला जठेड़ी ने अपनी शादी का हवाला देकर अदालत से परोल मांगी है. अदालत ने जठेड़ी के आवेदन को स्वीकार कर लिया है. उसे शादी के लिए 12 मार्च को दिल्ली में और 13 मार्च को हरियाणा के सोनीपत में गृह प्रवेश के लिए 6 घंटे की कस्टडी परोल दी गई है.
अनुराधा चौधरी अब गैंगस्टर काला जठेड़ी से शादी करेगी, MBA की स्टूडेंट कैसे बन गई एक लेडी डॉन?
Kala Jathedi और Anuradha Chaudhary दोनों ही अपराध जगत के जाने-माने नाम हैं. दोनों के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं. लेकिन, MBA स्टूडेंट कैसे बनी लेडी डॉन? मैडम मिंज के नाम से चर्चित अनुराधा आनंद पाल के बाद कैसे मिली काला जठेड़ी से?

इंडिया टुडे से जुड़े चिराग गोठी की रिपोर्ट के मुताबिक, अनुराधा चौधरी राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर के अलफासर गांव की रहने वाली है. उसने चामड़िया कॉलेज से BCA किया. इसके बाद उसने MBA की पढ़ाई की. उसके पिता सरकारी नौकरी में थे. कॉलेज में उनकी दोस्ती दीपक मिंज से हुई थी. बाद में दोनों ने शादी कर ली. दोनों मिलकर शेयर मार्केट में पैसे लगाते थे. तब अनुराधा पर करोड़ों रुपए की ठगी का आरोप लगा था. इसके बाद कई अपराधों में अनुराधा का नाम आया.
आनंदपाल के कारण मिंज से रिश्ता तोड़ाअनुराधा कई गैंगस्टर्स के संपर्क में आई. उनमें से एक हिस्ट्रीशीटर बलवीर बानूड़ा भी था. बानूड़ा के जरिए अनुराधा की पहचान राजस्थान के एक नामी गैंगस्टर आनंदपाल सिंह से हुई. आनंदपाल को अंग्रेजी सीखनी थी. अनुराधा ने उसे अंग्रेजी सिखाने का वादा किया. दोनों में बढ़ती नजदीकियों को देखकर दीपक मिंज ने अनुराधा से अलग होने का फैसला किया. इसके बाद 2013 में अनुराधा अपने पति से दूर हो गई और आनंदपाल गैंग को ज्वॉइन कर लिया. दोनों लिव इन में रहने लगे.
2006 में हुए जीवणराम गोदारा हत्याकांड हुआ. इसके मुख्य गवाह प्रमोद चौधरी के भाई इंद्रचंद का अपहरण 2014 में हुआ था. इस मामले में भी अनुराधा का नाम आया था. आरोप लगा कि अनुराधा ने इंद्रचंद को पुणे में एक फ्लैट में बंधक बनाकर रखा था.
अनुराधा ने सिखाया AK47 चलानाआनंदपाल ने अनुराधा से AK47 चलाना सीखा था. अनुराधा के खिलाफ अपहरण, मारपीट, जान से मारने की धमकियां देने सहित कई मुकदमें दर्ज हैं. 2017 में पुलिस के हाथों आनंदपाल का एनकाउंटर हो गया. इस बीच अनुराधा को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
जेल से छूटने के बाद अनुराधा दिल्ली में रहने लगी. 2018 में वो लॉरेंस गैंग के संपर्क में आई. इसके बाद उसकी मुलाकात काला जठेड़ी से हुई.
सीकर पुलिस ने अनुराधा पर पांच हजार रुपए के इनाम घोषणा की थी. नागौर की जिला अदालत ने 2016 में अनुराधा को एक मामले में 2 साल की सजा सुनाई थी. 2020 में राजस्थान सरकार ने उस पर बीस हजार के इनाम की घोषणा की थी. फिलहाल अनुराधा जेल से बाहर है और काला जठेड़ी के परिवार के साथ रह रही है.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: नफे सिंह राठी की हत्या का प्लान सामने आया, हरियाणा के गैंगस्टर्स कैसे पनप रहे?