उत्तर प्रदेश के Faizabad से सांसद Awadhesh Prasad के रोने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है (Awadhesh Prasad breaks into tears). इस वीडियो में वो ‘दलित युवती की हत्या’ की घटना का जिक्र करते हुए दिख रहे हैं. साथ ही वो संसद में पीएम मोदी के सामने इस मामले को उठाने की बात कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर न्याय नहीं मिला, तो वो सांसद के पद से इस्तीफ़ा दे देंगे. इसी दौरान अवधेश प्रसाद फफक-फफककर रोने लगे.अवधेश किस घटना की बात कर रहे हैं? क्या है पूरा मामला? देखिए पूरा वीडियो.