इंडिगो (IndiGo) और एयर इंडिया (Air India) ने मंगलवार, 13 मई को कई शहरों के लिए अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं. ये शहर उत्तर और पश्चिमी भारत में (ज़्यादातर पाकिस्तानी सीमा के क़रीब) आते हैं. भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव (India-Pakistan tensions) धीरे-धीरे कम हो रहा है. इसी बीच ये फ़ैसला लिया गया है.
एयर इंडिया-इंडिगो ने आज रात तक कई शहरों की फ्लाइट्स कैंसिल कीं, इतना बड़ा फैसला अब क्यों?
Air India, IndiGo cancel flights: इंडिगो एयरलाइन ने 13 मई की रात 11:59 बजे तक पंजाब, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और गुजरात के कई शहरों के लिए आने-जाने वाली उड़ानें रद्द करने की घोषणा की है.

इंडिगो एयरलाइन ने 13 मई की रात 11:59 बजे तक श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं. एक बयान में इंडिगो ने कहा,
हम समझते हैं कि इससे आपके ट्रैवल प्लान्स बाधित हो सकते हैं. हमें इस असुविधा के लिए खेद है. हमारी टीमें स्थिति पर सक्रिय रूप से नज़र रख रही हैं. आपको आगे की अपडेट के बारे में जल्द ही सूचना दी जाएगी.
इसके अलावा, एयर इंडिया ने जम्मू, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट के लिए आने-जाने वाली उड़ानें रद्द करने की घोषणा की है. एयरइंडिया ने X पर एक पोस्ट जारी कर बताया,
जम्मू, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट के लिए उड़ानें मंगलवार, 13 मई को रद्द कर दी गई हैं. ताजा घटनाक्रमों और आपकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये फ़ैसला लिया गया है. हम स्थिति पर नज़र रख रहे हैं और आपको अपडेट देते रहेंगे.
ये भी पढ़ें- अमृतसर में फिर ब्लैकआउट, दिल्ली से इंडिगो फ्लाइट वापस लौटी
दोनों ही एयरलाइंस ने एहतियातन तौर पर हवाई क्षेत्र प्रतिबंधों और सुरक्षा उपायों को बढ़ाए जाने का हवाला दिया है. पाकिस्तान की हालिया मिसाइल और ड्रोन गतिविधि और पहलगाम हमले के मद्देनजर उड़ानों पर रोक लगाई गई थी. भारतीय अधिकारियों ने सीमा के पास 32 एयरपोर्ट्स को अस्थायी रूप से बंद कर दिया था.
हालांकि सोमवार, 12 मई को इन एयरपोर्ट्स को फिर से खोल दिया. लेकिन एयरलाइंस ने सावधानी के साथ आगे बढ़ने का फ़ैसला किया है. मसलन, एयर इंडिया ने यात्रियों को आश्वासन दिया कि वो सेवाएं बहाल करने की तैयारी कर रही है.
बताते चलें, भारत और पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों ने अपनी-अपनी सीमा पर सैनिकों की संख्या घटाने पर विचार किया है. सोमवार, 12 मई को दोनों देशों के DGMO ने बात की. इस बातचीत में उन उपायों पर चर्चा की गई, जिनसे सीमा पर सैनिकों की संख्या कम हो.
वीडियो: रनवे के पास बिठाकर खाना खिलाया था, इंडिगो और मुंबई एयरपोर्ट पर भारी जुर्माना लग गया