जम्मू-कश्मीर के शोपियां ज़िले के ज़िनपाथर केलर इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के कम से कम तीन आतंकवादियों को मारा गया है (Lashkar terrorist killed in Shopian).
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सेना ने लश्कर के तीन आतंकी मार गिराए
Shopian Encounter : मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के कम से कम तीन आतंकवादियों को मारा गया है. ये एनकाउंटर शोपियां में हुआ है.

इंडिया टुडे को सूत्रों ने ये जानकारी दी है. बताया है कि मुठभेढ़ अभी भी जारी है. दोनों तरफ़ से फ़ायरिंग की जा रही है. तीन आतंकियों के इलाक़े में मौजूद होने की सूचना मिली थी. शोपियां कश्मीर के दक्षिण इलाक़े में मौजूद है.
बताते चलें, शोपियां में ही सुरक्षा एजेंसियों ने तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों के पोस्टर जारी किए हैं. नाम- आदिल हुसैन थोकर, अली भाई और हाशिम मूसा. उन आतंकवादियों के बारे में माना जाता है कि वो 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकवादी हमले के पीछे थे.
इन पोस्टर्स पर 'आतंक मुक्त कश्मीर' का संदेश लिखा गया है. ये भी एलान किया गया है कि हमले में शामिल लोगों की विश्वसनीय जानकारी देने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. जानकारी देने वाले व्यक्ति की पहचान को गुप्त रखा जाएगा.
बता दें कि आतंकवादियों ने 22 अप्रैल को पहलगाम में पर्यटकों पर हमला बोल दिया था. इस हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई थी और कई लोग घायल हुए थे. इसके बाद, भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया. 7 मई को भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर हमले किए थे. इसके बाद से ही दोनों देशों के बीच में संघर्ष देखने को मिला. हालांकि, भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई को एक समझौता हुआ. इसके तहत दोनों देशों ने तत्काल प्रभाव से ज़मीन, हवा और समुद्र में सभी गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद कर दी. धीरे-धीरे दोनों देशों के बीच तनाव कम हो रहा है.
हालांकि पहलगाम अटैक के बाद से ही आर्मी कई जगह सर्च ऑपरेशन चला रही है. शोपियां में भी आतंकियों की तलाशी के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
वीडियो: जालंधर में फिर दिखा ड्रोन, सेना ने मार गिराया