The Lallantop
Logo

सेहत: बारिश के मौसम में फंगल इंफेक्शन क्यों हो जाता है?

इस मौसम में हवा में नमी ज़्यादा होती है. पसीना भी ज़्यादा आता है. इससे शरीर में गीलापन बना रहता है और गीलेपन से फंगस ज़्यादा पनपता है.

Advertisement

सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से जानिए कि बारिश के मौसम में फंगल इंफेक्शन क्यों हो जाता है. शरीर के किन हिस्सों में ये इंफेक्शन आसानी से होता है. फंगल इंफेक्शन होने के लक्षण क्या हैं. इससे बचे कैसें, और अगर फंगल इंफेक्शन हो जाए तो इसका इलाज क्या है. साथ ही, दो बातें और पता करिए. पहली, बच्चेदानी में नहीं, लिवर में बनने लगा बच्चा, एक्टोपिक प्रेग्नेंसी का ये केस जान लीजिए. दूसरी, सेहतमंद रहने की 17 टिप्स क्या हैं? सुनिए
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement