सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से जानिए कि डाइटरी सप्लीमेंट क्या होते हैं. क्या इनसे लिवर को नुकसान पहुंचता है. किस तरह के डाइटरी सप्लीमेंट लिवर को नुकसान पहुंचाते हैं. ऐसा होने पर कौन-से लक्षण दिखते हैं और इस नुकसान से बचा कैसे जाए. साथ ही, दो बातें और पता करिए. पहली, पिता के सीने पर लेटने से बच्ची में लिंग की ग्रोथ कैसे हुई? दूसरी, दिल को बीमारियों से बचाने वाली इस डाइट के बारे में जानते हैं? वीडियो देखें.
सेहत: ये सप्लीमेंट लिवर सड़ा देते हैं, इन्हें खाने की गलती न करें
ऐसे सप्लीमेंट्स दवा की दुकानों, ऑनलाइन और जिम में आसानी से मिल जाते हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement