अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ और अतिरिक्त पेनल्टी लगाने की घोषणा की. इसके कुछ ही घंटों बाद ट्रंप ने पाकिस्तान को लेकर भी एक घोषणा की. उन्होंने कहा है कि अमेरिका और पाकिस्तान के बीच एक नया व्यापार समझौता (US Pakistan Deal) हुआ है. ताकि दोनों देशों के तेल के भंडारों को विकसित किया जा सके.
ट्रंप ने भारत पर टैरिफ और पेनल्टी लगाई, लेकिन पाकिस्तान के साथ बड़ी डील कर ली
Donald Trump ने कहा है कि भारत पर टैरिफ के अलावा पेनल्टी भी लगेगी क्योंकि वो रूस से लगातार सैन्य उपकरण खरीद रहा है. इसके कुछ घंटों बाद ट्रंप ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तान के साथ एक नया व्यापार समझौता किया है.

उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर लिखा,
हमने अभी-अभी पाकिस्तान के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत पाकिस्तान और अमेरिका अपने विशाल तेल भंडारों के विकास पर मिलकर काम करेंगे. हम उस तेल कंपनी का चयन कर रहे हैं जो इस साझेदारी का नेतृत्व करेगी. कौन जाने, हो सकता है कि वो किसी दिन भारत को भी तेल बेच दें!
इसी पोस्ट में उन्होंने टैरिफ को लेकर चल रही बातचीत की भी चर्चा की. उन्होंने लिखा,
कई देश टैरिफ में कमी के प्रस्ताव दे रहे हैं. इन सब से व्यापार के घाटे को काफी हद तक कम करने में मदद मिलेगी. उचित समय पर एक पूरी रिपोर्ट जारी की जाएगी.

ये भी पढ़ें: 'वो दबाएगा इनको, देखना कैसी ट्रेड डील बनती है', राहुल गांधी का ट्रंप और PM मोदी पर बड़ा दावा
ट्रंप ने कहा कि भारत पर पेनल्टी भी लगेगी क्योंकि वो रूस से लगातार सैन्य उपकरण खरीद रहा है. ट्रंप के फैसले की विपक्षी नेताओं ने निंदा की, तो सत्तारूढ़ नेताओं ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया. मामले पर भारत सरकार ने भी अपना रुख साफ किया है. 30 जुलाई को जारी PIB की एक प्रेस रिलीज में केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने कहा,
सरकार ने द्विपक्षीय व्यापार के विषय पर अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान का संज्ञान लिया है. सरकार इसके संभावित प्रभावों का अध्ययन कर रही है. भारत और अमेरिका पिछले कुछ महीनों से एक निष्पक्ष, संतुलित और आपसी तौर पर फायदेमंद व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के लिए बातचीत कर रहे हैं. हम इस उद्देश्य के लिए प्रतिबद्ध हैं.
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने कहा है कि सरकार अमेरिका के साथ एक सफल व्यापार समझौते तक पहुंचने के लिए बात कर रही है. मंत्रालय ने ये भी साफ किया है कि जैसे ब्रिटेन के साथ व्यापार समझौते में सफलता मिली थी, उसी तरह अमेरिका के साथ भी समझौता करने की दिशा में काम किया जा रहा है.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के बीच डॉनल्ड ट्रंप का झटका, सरकार अब क्या करेगी?