The Lallantop

डाक घर की 50 साल पुरानी सर्विस खत्म, अब केवल 'स्पीड' पोस्ट दौड़ेगा

भारतीय डाक विभाग ने अब अपनी 50 साल से भी अधिक पुरानी प्रतिष्ठित सेवा को समाप्त (india says goodbye to respected postal tradition) करने की घोषणा कर दी है.

Advertisement
post-main-image
इंडिया पोस्ट की 50 साल पुरानी सेवा बंद होगी

भारतीय डाक विभाग यानी India Post आज भी आपकी और हमारी चिट्ठी पत्री पहुंचाने का सबसे किफायती और भरोसेमंद साधन है. लेकिन इसके इतर इसकी एक और सर्विस है जो बहुत काम की है. इंडिया पोस्ट की रजिस्ट्री सर्विस. इसकी पहली खूबी ये है कि इसकी पहुंच देश के हर कोने में है. मतलब जहां ना पहुंचे रवि, वहां पहुंचे कवि वाला मामला. जॉब ऑफर से लेकर लीगल नोटिस और सरकारी फरमान के लिए इससे भरोसे की कोई दूसरी सर्विस नहीं है. दूसरा ये सर्विस बेहद किफायती है. तकरीबन ‘खुल्ले’ पैसे में काम हो जाता है.

Advertisement

मगर आगे से ऐसा नहीं होगा. भारतीय डाक विभाग ने अब अपनी 50 साल से भी अधिक पुरानी प्रतिष्ठित सेवा को समाप्त (india says goodbye to respected postal tradition) करने की घोषणा कर दी है. एक सितंबर से नागरिक अपने पार्सल को विश्वसनीय और सस्ती रजिस्ट्री के माध्यम से नहीं भेज पाएंगे. फिर क्या होगा? बताते हैं.

स्पीड पोस्ट से स्पीड मिलेगी

भारतीय डाक विभाग ने इस सेवा को अपनी महंगी स्पीड पोस्ट सेवा में विलय करने का आदेश जारी कर दिया है. माने कि अब हर पार्सल या कागज पत्री पर मोटा-माटी दोगुना 'लगान' देना होगा. उदाहरण के लिए, अब तक जो 20 ग्राम का पार्सल लगभग 26-27 रुपये में रजिस्ट्री हो जाता था, उसे स्पीड पोस्ट से भेजने के लिए 41 रुपये चुकाने होंगे, जो लगभग 75 फीसदी ज्यादा हुआ.

Advertisement

डाक विभाग के उप महानिदेशक (मेल) दुष्यंत मुदगिल द्वारा देश के सभी पोस्टमास्टरों को भेजे गए पत्र के अनुसार, यह कदम परिचालन दक्षता बढ़ाने और सेवाओं को सुव्यवस्थित करने के लिए उठाया गया है. विभाग का दावा है कि एक ही तरह की दो सेवाओं (रजिस्ट्री और स्पीड पोस्ट) को चलाने में दोगुने मैनपावर का इस्तेमाल हो रहा था और इस विलय से ट्रैकिंग तंत्र बेहतर होगा और ग्राहकों को अधिक सुविधा मिलेगी.

मतलब जेब पर असर पड़ेगा लेकिन दूसरी तरफ इसी जेब से अब पार्सल या दूसरी सर्विस का पेमेंट करने पर आसानी होने वाली है. अगस्त से पोस्ट ऑफिस की सेवाओं में बड़ा बदलाव होने जा रहा है, जहां अब डिजिटल पेमेंट की सुविधा उपलब्ध होगी. डाक विभाग नया आईटी सिस्टम और एप्लिकेशन लागू करेगा, जिससे UPI के माध्यम से भुगतान किया जा सकेगा. डाकघर अपने आईटी सिस्टम को अपग्रेड कर रहा है. इसके बाद पोस्ट ऑफिस में भी UPI पेमेंट के जरिए भुगतान कर पाएंगे. मतलब कैश दे दीजिए और छुट्टे नहीं है मुक्ति मिलने वाली है.

वीडियो: दुनियादारी: भूकंप के बाद रूस में क्या हालात हैं?

Advertisement

Advertisement