The Lallantop
Logo

सेहत: क्यों हो जाती है खून में कैल्शियम की कमी?

सिर्फ़ हड्डियों में ही नहीं, खून में भी हो जाती है कैल्शियम की कमी. सेहत के पहले सेगमेंट में जानिए अगर ऐसा हुआ तो क्या होगा और इससे कैसे बचें?

Advertisement

आज सेहत के इस एपिसोड में हम बात करेंगे हाइपोकैल्सीमिया पर. डॉक्टर से जानेंगे कि हाइपोकैल्सीमिया क्या है. खून में कैल्शियम की कमी क्यों हो जाती है? ऐसा होने पर शरीर में कौन-से लक्षण दिखाई देते हैं. इसका इलाज क्या है. और ये दिक्कत न हो, इसके लिए क्या खाएं. साथ ही जानेंगे क्यों पड़ता है डबल हार्ट अटैक और माचा चाय पीने के फ़ायदे. सुनिए. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement