भारत की टीम ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 (WCL) के सेमीफाइनल मुकाबले से अपना नाम आधिकारिक तौर पर वापस ले लिया है. भारत ने यह फैसला सेमीफाइनल में पाकिस्तान के क्वॉलिफाई करने के बाद लिया है. दोनों टीमों के बीच सेमीफाइनल का यह मैच 31 जुलाई को इंग्लैंड के एजबेस्टन में खेला जाना था. लेकिन भारत का यह फैसला पाकिस्तान के हक में ही रहा. पाकिस्तान की टीम को अब वॉकओवर मिल गया है. वह अब सीधे फाइनल में पहुंच गई है.
इंडियन लीजेंड्स ने WCL सेमीफाइनल से नाम वापस लिया, पाकिस्तान को बड़ा फायदा मिल गया
WCL 2025 Semifinals: India-Pakistan के बीच मौजूदा राजनीतिक तनाव को देखते हुए भारतीय टीम के ज्यादातर खिलाड़ियों ने मैच न खेलने का फैसला किया है. इससे पहले भी ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से इनकार कर दिया था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत-पाकिस्तान के बीच मौजूदा राजनीतिक तनाव को देखते हुए भारतीय टीम के ज्यादातर खिलाड़ियों ने मैच न खेलने का फैसला किया. इससे पहले भी ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से इनकार कर दिया था.
भारत के नाम वापस लेने के बाद WCL ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा,
WCL में हम हमेशा से खेलों की प्रेरणा और दुनिया में सकारात्मक बदलाव लाने की शक्ति में विश्वास करते रहे हैं. लेकिन जनता की भावनाओं का हमेशा सम्मान किया जाना चाहिए. हम जो कुछ भी करते हैं, वह हमारे दर्शकों के लिए ही होता है.
WCL ने आगे कहा,
हम भारतीय चैंपियन टीम के सेमीफाइनल से हटने के फैसले का सम्मान करते हैं. हम पाकिस्तानी चैंपियन टीम की प्रतिस्पर्धा के लिए तत्परता का भी उतना ही सम्मान करते हैं. सभी बातों का ध्यान में रखते हुए भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच रद्द कर दिया गया है. पाकिस्तानी चैंपियन टीम फाइनल में पहुंच जाएगी.
विवाद यहीं तक सीमित नहीं है. बुधवार 30 जुलाई को इंडिया टीम की स्पॉन्सर कंपनी ने भी मैच से अपना हाथ खींच लिया था. कंपनी के फाउंडर निशांत पिट्टी ने 'X' पर बयान जारी करते हुए कहा,
“आतंक और क्रिकेट एक साथ नहीं चल सकते. उनकी कंपनी इस मैच का हिस्सा नहीं बनेगी जहां पाकिस्तान शामिल हो. देश पहले, बिज़नेस बाद में. जय हिंद!”

इस टूर्नामेंट की शुरुआत में भी शिखर धवन और हरभजन सिंह जैसे सीनियर खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से साफ इनकार कर दिया था. धवन ने पहले ही आयोजकों को मेल करके जानकारी दे दी थी कि वह पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी मैच नहीं खेलेंगे.
धवन के इस फैसले के बाद पूर्व पाकिस्तानी ऑल राउंडर शाहिद अफरीदी ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में मैच रद्द होने के लिए शिखर धवन को जिम्मेदार बताया था. अफरीदी ने धवन पर सभी भारतीय क्रिकेटरों को भड़काने का आरोप लगाया था.
वीडियो: 'धवन है सड़ा हुआ अंडा, मैच रद्द होने पर बौखलाए अफरीदी क्या बोल गए?