Ajay Devgn की Bholaa फुल गाजे-बाजे के साथ थिएटर्स में लगी. फिल्म को पहले दिन वैसा रिस्पॉन्स नहीं मिला, जैसी एक्सपेक्टेशन थी. 'भोला' ने 11.20 करोड़ रुपए की ओपनिंग ली. कहा गया कि अगले तीन दिनों में कलेक्शन बढ़ेंगे. दूसरे दिन 'भोला' की कमाई गिर गई. ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक अजय स्टारर इस फिल्म ने दूसरे दिन 7.40 करोड़ रुपए कमाए. इसकी तमाम वजहें गिनाई जा रही हैं.
अजय देवगन की 'भोला' का टिकट खिड़की पर बुरा हाल
फिल्म 'भोला' को अगर सम्मानजनक आंकड़े तक पहुंचना है, तो शनिवार और रविवार को झामफाड़ कमाई करनी पड़ेगी.

अव्वल तो गुरुवार को रामनवमी की छुट्टी के बाद शुक्रवार को वर्किंग डे था. इसी दिन IPL 2023 चालू हो गया. फिर रमज़ान भी चल रहा है. इसलिए सिनेमा देखने जाने वाली एक बड़ी ऑडियंस थिएटर्स से दूर चल रही है. इसलिए 'भोला' का कलेक्शन कमज़ोर रहा. अगर पिक्चर को लाइफटाइम में 70-80 करोड़ रुपए तक पहुंचना है, तो शनिवार और रविवार को मजबूत वापसी करनी पड़ेगी.
'भोला' के पास बेनेफिट ये है कि अभी उसके पास खेलने के लिए ऑलमोस्ट खुला मैदान है. क्योंकि 'तू झूठी मैं मक्कार' थिएटर्स से उतरने लगी है. 'मिसेज़ चैटर्जी वर्सज़ नॉर्वे' से अजय देवगन की फिल्म को कुछ खास दिक्कत नहीं होगी. तेलुगु फिल्म 'दसरा' का हिंदी वर्ज़न टिकट खिड़की पर स्ट्रगल कर रहा है. अब सीधे ईद के मौके पर बिग टिकट फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' आ रही है. मगर सलमान खान की इस फिल्म की रिलीज़ में 20 दिन का टाइम बाकी है.
'भोला' को अधिकतर पॉज़िटिव रिव्यूज़ मिले हैं. वर्ड ऑफ माउथ भी फिल्म के फेवर में है. ऐसे में आसार जताए जा रहे हैं कि 'भोला' कमबैक कर सकती है. शनिवार-रविवार को फिल्म की कमाई बताएगी कि 'भोला' का भविष्य क्या होगा.
'भोला' तमिल फिल्म 'कैथी' की रीमेक है. इसमें अजय देवगन के साथ तबू, गजराज राव, दीपक डोबरियाल और संजय मिश्रा जैसे एक्टर्स ने काम किया. फिल्म में लीड रोल करने के साथ-साथ इस फिल्म को डायरेक्ट भी अजय देवगन ने ही किया है.
वीडियो: मूवी रिव्यू: भोला