10 मई को India और Pakistan ने Ceasefire अनाउंस किया. मगर उसी के कुछ घंटों बाद ही पाकिस्तान ने इस सीज़फायर का उल्लंघन कर दिया. जिसका जवाब फिर इंडिया की तरफ से दिया गया. पाकिस्तान के इस सीज़फायर को तोड़ने के बाद सोशल मीडिया पर Hrithik Roshan की फिल्म Lakshya का एक सीन खूब वायरल हो रहा है. इस सीन में Om Puri का किरदार, ऋतिक से पाकिस्तान की फितरत की बात करते दिखाई दे रहे हैं. अब लोग इस क्लिप को शेयर करके कह रहे हैं कि ओम पुरी की इस बात को कभी नहीं भूलना चाहिए.
फरहान अख्तर के डायरेक्शन में बनी वॉर फिल्म 'लक्ष्य' साल 2004 में आई थी. जो सीन वायरल हो रहा है वो जंग से ठीक पहले का सीन है.इस सीन में ओम पुरी का किरदार सूबेदार मेजर प्रीतम सिंह, ऋतिक के किरदार से कहते हैं,
''मुझे उन लोगों का तर्जुबा है. पाकिस्तान हारे तो एक बार पलटकर फिर वापस आते हैं. अगर जीत जाओ तो लापरवाह मत होना...''
लोग इस क्लिप को शेयर करके पाकिस्तान के खिलाफ लिख रहे हैं. शेखर दत्त नाम के एक यूज़र ने लिखा,
''सीज़फायर तो ठीक है, मगर कभी भी ओम पुरी के शब्द नहीं भूलना...''
एक यूज़र ने लिखा,
'' 'लक्ष्य' में ओम पुरी की लाइन, साहब, अगर पाकिस्तानी हारे,तो एक बार फिर लौट कर आता है. अगर जीते तो फ़ौरन लापरवाह ना हो जाना. ये फिल्म से कहीं आगे की लाइनें हैं. ये पाकिस्तान के विश्वासघात के इतिहास और जीत के बाद भी सतर्क रहने को दिखाती है.''
यूज़र का पोस्ट
एक यूज़र ने लिखा,
''एक फिल्म है 'लक्ष्य'. इसे फरहान अख्तर ने डायरेक्ट किया है. उनके पिता जावेद अख्तर ने इसे लिखा है (जिन्होंने अपने जीवनकाल में भारत-पाक के बीच हुए हर युद्ध को देखा है).
इसमें एक सीन है जिसमें ओम पुरी, ऋतिक से युद्ध विराम को लेकर संदेह करने और हमेशा सतर्क रहने के लिए कहते हैं. हमेशा...''
लक्ष्य का एक सीन
एक और यूज़र ने लिखा,
''ये लाइनें सिर्फ सिनेमा के लिए नहीं लिखी गईं. ये इंडियन आर्मी की पाकिस्तान को लेकर गहरी समझ को दर्शाती है, जो हमेशा से छल करता आया है. ये सैनिकों की सोच और समझ से निकले शब्द हैं.
शायद पाकिस्तानी सेना को ऐसा लगता है कि वो हमें सीज़फायर के बाद अटैक करके पकड़ लेंगे मगर वो गलती कर रहे हैं. हमारी सेना और सिस्टम दोनों अलर्ट हैं और बहुत तत्परता के साथ जवाब दे रहे है.''
सोशल मीडिया पोस्ट
जब से भारत-पाकिस्तान के बीच ये सारे तनाव शुरू हुए है तभी से 'लक्ष्य' फिल्म के कई सारे सीन वायरल हुए हैं. पिछले दिनों प्रीति ज़िंटा के किरदार का वो सीन वायरल हुआ था, जिसमें वो आर्मी कैंटीन में बैठकर देश में अमन और शांति की बात करती है. फिर एक सैनिक आकर उनकी बात को काटता है. इस सीन को भी लोगों ने खूब शेयर किया. अब ओम पुरी वाले सीन को भी लोग आपस में शेयर कर रहे हैं.
वीडियो: 'लक्ष्य' फ्लॉप होने पर डेढ़ साल तक डिप्रेशन में रहा, फरहान अख्तर ने फिल्म पर क्या-क्या बताया?