The Lallantop

अनुराग कश्यप बोले, "बेटी की शादी के भी पैसे नहीं थे, विजय सेतुपति ने मदद की"

अनुराग कश्यप ने कहा कि विजय सेतुपति ने 'केनेडी' फिल्म के दौरान उनकी मदद की थी. इसी वजह से वो उनके ऑफर को मना भी नहीं कर पाए.

post-main-image
अनुराग कश्यप ने 'महाराजा' फिल्म में विलन का रोल किया था.

Anurag Kashyap हिंदी सिनेमा के ग्राउंड ब्रेकिंग फिल्ममेकर माने जाते हैं. हालांकि उनकी पिछली फिल्म Kennedy अब तक इंडिया में रिलीज़ नहीं हो पाई है. पिछले कुछ सालों से वो डायरेक्शन के साथ-साथ एक्टिंग भी कर रहे हैं. 2024 में रिलीज हुई Vijay Sethupathi स्टारर Maharaja में उनके काम की बड़ी चर्चा हुई. अनुराग ने इस फिल्म में विलेन का रोल किया था. अनुराग बताते हैं कि इस फिल्म से ठीक पहले उनके पास अपनी बेटी Aaliyah Kashyap की शादी करने तक के पैसे नहीं थे. ऐसे में वो विजय सेतुपति ने उनकी मदद की. कैसे? बताते हैं.

अनुराग के अनुसार, वो 'केनेडी' के पोस्ट प्रडक्शन में व्यस्त थे जब वो विजय सेतुपति से मिले. 'केनेडी' को अनुराग ने ही लिखा और डायरेक्ट किया है. इस फिल्म को 2023 के कांस फिल्म फेस्टिवल में भी प्रीमियर किया गया था. मगर वो किन्हीं वजहों से वो फिल्म अब तक भारत में रिलीज़ नहीं हो सकी है. अनुराग बताते हैं,

"'इमैक्का नोडिगल' के बाद मैंने कई साउथ फिल्मों को मना कर दिया. क्योंकि हर दूसरे दिन मुझे कोई न कोई साउथ फिल्म ऑफर हो रही थी. फिर 'केनेडी' के बाद ये सिलसिला दोबारा शुरू हो गया. मैं 'केनेडी' के पोस्ट-प्रोडक्शन में व्यस्त था. उसी दौरान मैं अपने पड़ोसी के यहां अक्सर विजय सेतुपति से भी मिलता रहता था!"

अनुराग ने आगे कहा,

"उन्होंने (विजय) कहा कि एक बहुत ही अच्छी कहानी है, और उस पर काम करने वाले लोग काफी समय से मुझसे (अनुराग) संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं. पहले तो मैंने मना कर दिया. फिर उन्होंने 'केनेडी' में कुछ ढूंढने में मेरी मदद की. 'केनेडी' में उन्हें एक 'थैंक यू' कार्ड भी दिया गया है. उसके बाद मैं उन्हें मना नहीं कर सका!"

पिछले साल अनुराग की बेटी आलिया कश्यप ने अपने बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोअर से शादी की थी. अनुराग के अनुसार, उस वक्त उनके पास अपनी बेटी की शादी करने के पैसे भी नहीं थे. उन्होंने ये समस्या विजय को भी बताई. उस वक्त वो विजय ही थे जिन्होंने अनुराग को अपनी फिल्म ‘महाराजा’ में रोल ऑफर किया. अनुराग हंसते हुए कहते हैं,

"सुनो! (विजय) मुझे अगले साल अपनी बेटी की शादी करनी है, और मुझे नहीं लगता कि मैं इसका खर्च उठा पाऊंगा. तब विजय सेतुपति ने कहा-'हम तुम्हारी मदद करेंगे.' और फिर ‘महाराजा’ बनी!"

तमिल भाषा में बनी 'महाराजा' एक रिवेंज-थ्रिलर फिल्म है. इसमें अनुराग और विजय के अलावा ममता मोहनदास और नट्टी सुब्रमण्यम भी अहम भूमिकाओं में थे. फिल्म को निथिलन स्वामिनाथन ने डायरेक्ट किया था. एक लीड एक्टर के तौर पर विजय सेतुपति के करियर की 50वीं फिल्म थी. इस फिल्म की कहानी के साथ-साथ विजय और अनुराग की एक्टिंग की भी खूब तारीफ हुई. फिल्म ने इंडिया में तो जबरदस्त कमाई की ही, चीन में भी खूब झंडे गाड़े. 20 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 200 करोड़ रुपए से ज़्यादा की कमाई की.

वीडियो: महाराजा देखने के बाद अनुराग कश्यप को ऑफर हुई डायरेक्टर Alejandro González Iñárritu की फिल्म