The Lallantop

रणवीर इलाहाबादिया ने पाकिस्तानियों को भाई-बहन बताते हुए पोस्ट डाला, लोगों ने क्लास लगा दी

Ranveer Allahbadia ने अपने पोस्ट में लिखा था, ये India-Pakistan के नागरिकों की नहीं बल्कि सेना और ISI की लड़ाई है.

post-main-image
रणवीर इलाहाबादिया पहले भी कई बार विवादों में रह चुके हैं.

Ranveer Allahbadia एक बार फिर से चर्चा में हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर इंडिया और पाकिस्तान से जुड़ा एक पोस्ट डाला. जिसके बाद उनकी फजीहत हो गई. दरअसल, अपने इस पोस्ट में रणवीर ने पाकिस्तानियों को भाई-बहन कह कर संबोधित कर दिया. जिसके बाद उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया जाने लगा. जब बात बहुत ज़्यादा बढ़ गई तो रणवीर को अपना पोस्ट डिलीट करना पड़ा. क्या था इस पोस्ट में, आइए जानते है.

यू-ट्यूब रणबीर ने अपने इंस्टा पर इंडिया के Operation Sindoor और इंडिया-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को लेकर एक पोस्ट किया. उन्होंने अपने इस पोस्ट में लिखा था,

''डियर पाकिस्तान के भाईयो और बहनों,

मुझे मेरे देश भारत से इस चीज़ के लिए बहुत हेट मिलने वाला है मगर मैं ये कहना चाहता हूं. बाकी और भारतीयों की तरह मेरे दिल में भी आपके लिए कोई दुश्मनी नहीं है. हममें से बहुत से लोग हैं जो शांति चाहते हैं. जब भी हम पाकिस्तानियों से मिले हैं तो आप हमारा अच्छे से स्वागत करते हैं. मगर, दिल से सॉरी अगर लग रहा है कि हम नफरत फैला रहे हैं.''

समय ने आगे लिखा,

''जो भी भारतीय, किसी भी पाकिस्तानी से मिला होगा, वो इस बात को समझ सकता होगा. मगर इंडियन और पाकिस्तानी मीडिया इस वक्त झूठ फैला रही है. हमारी ज़्यादातर जनता बॉर्डर के पास शांति चाह रही है. मगर भारत, पाकिस्तानी सेना और ISI को खत्म करना चाहती है जो भी इस आतंकवाद के पीछे हैं.''

samay raina post
समय रैना का डिलिटेड पोस्ट

''सालों से जितने भी आतंकवादी अब तक मिले हैं सभी पाकिस्तान से हैं. आपके मिलिट्री लीडर्स ने जैश-ए मोहम्मद के चीफ के भाई हाफिज़ अब्दुर रौफ के अंतिम विदाई में शामिल हुए. आपके डिफेंस मिनिस्ट ख्वाजा आसिफ ने हाल ही में स्काई न्यूज़ पर आतंकवाद की ज़िम्मेदारी ली है. मगर मुझे आप सभी की फिक्र है. बस इसीलिए, ये इंडिया के लोगों और पाकिस्तान के लोगों के बीच जंग हीं है. ये इंडिया-पाकिस्तान की सेनाओं के बीच जंग है. आशा करता हूं जल्द ही शांति हो. इंशाअल्लाह.''

रणवीर के इस पोस्ट को देखने के बाद लोगों ने उन्हें खूब भला-बुरा कहा. लोगों का कहना है कि अपने इस पोस्ट से रणवीर ने भारतीय सैन्य बलों का मज़ाक उड़ाया है. कितने ही लोगों ने लिखा कि रणवीर को शर्म आनी चाहिए. वो ऐसी बातें सोच भी कैसे सकते हैं. जब लोगों की ट्रोलिंग काफी बढ़ गई तो रणवीर को अपना ये पोस्ट डिलीट करना पड़ा.  

वैसे ये पहली बार नहीं है जब रणवीर इलाहाबादिया विवादों में आए हैं. इससे पहले समय रैना के शो 'इंडियाज़ गॉट लेटेंट' के एक एपिसोड में भी उन्होंने विवादित टिप्पणी की थी. जिसके बाद ना सिर्फ उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज हुई बल्कि समय रैना को अपने शो के सारे एपिसोड्स तक डिलीट करने पड़े. पुलिस अभी भी इस मामले की जांच कर रही है.

वीडियो: रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना विवाद को यूट्यूबर ध्रुव राठी ने बताया एजेंडा