अपनी सादगी के लिए बड़े मशहूर बीजेपी के 6 बार के इन विधायक का क्या हुआ?
गुजरात 2017 चुनाव में जूनागढ़ विधानसभा का हाल.
Advertisement

बीजेपी के कैंडिडेट महेंद्रभाई मसरू और कांग्रेस के जोशी भीखाभाई गलाभाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 में हर सीट पर एड़ी चोटी का जोर लगा दिया था. मगर ये एक सीट ऐसी थी जिस पर इसकी कोई खास जरूरत नहीं थी. वजह थे महेंद्रभाई मसरू. ये सीट वो अपनी दम पर जीतते आ रहे थे. पिछली छह बार से जूनागढ़ की जनता लगातार उन पर ऐतबार कर रही थी. वजह है उनकी सादगी. क्षेत्र में किसी से भी पूछा जाता कि - 'विधायक जी कहां मिलेंगे?' तो एक ही जवाब मिलता था - 'सिविल अस्पताल में मिलेंगे'. इस बार वो सातवीं बार चुनावी मैदान में थे. मगर दाल नहीं गली. हार गए. क्षेत्र में जो नारा सुनने को मिला था - 'ऊपर अल्ला, नीचे गल्ला'. वो चल गया.विधानसभाः जूनागढ़ (जूनागढ़)
कांग्रेस 6,084 वोटों से जीती.
कांग्रेस से जोशी भीखाभाई गलाभाई कोः 76,850 वोट मिले
बीजेपी से महेंद्रभाई मसरू कोः 70,766 वोट मिले
गल्ला माने कांग्रेस प्रत्याशी भीखाभाई गलाभाई जो जीते हैं.
ये रहा है वहां का पॉलिटिकल सीन
# जीतने के मामले में महेंद्रभाई मसरू बीजेपी से भी सीनियर हैं. वो 1990 से लगातार जूनागढ़ से चुनाव जीत रहे हैं. पहली दो बार निर्दलीय जीते. 1995 में जब वो दूसरी बार निर्दलीय लड़े थे तो सामने खड़े तीसों प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई थी. फिर महेंद्र ने बीजेपी का दामन थाम लिया. महेंद्र ने गुजरात के 10 मुख्यमंत्री देखे हैं.

जूनागढ़ से बीजेपी से लड़ रहे महेंद्रभाई मसरू 6 बार से विधायक थे.
# महेंद्रभाई पूरे गुजरात में लोहाना समुदाय के एक मात्र विधायक हैं. इनकी सादगी के चर्चे पूरे गुजरात में होते हैं. वो रोडवेज बस से विधानसभा जाते हैं. आमतौर पर साइकिल से चलते हैं.
# इनके बारे में कहा जाता है कि ये एक रुमाल लेकर चलते हैं, जहां कहीं ब्यूरोक्रेसी में दिक्कत दिखती है. रुमाल बिछाकर धरने पर बैठ जाते हैं.
# जूनागढ़ सीट पर सबसे ज्यादा ब्राह्मण और लोहाना समुदाय के मतदाता है. खुद मसरू भी लोहाना समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. हालांकि ये फैक्टर फेल हो गया.
पिछले चुनाव का रिजल्ट
2012 के चुनाव में महेंद्रभाई मसरू ने कांग्रेस के भीखाभाई को 13 हजार से अधिक वोटों से हराया था. महेंद्रभाई को 66,669 वोट मिले तो कांग्रेस के भीखाभाई को 52,873 मिले थे.
गुजरात चुनाव-2017 की लल्लनटॉप कवरेजः
‘कुछ दिन गुजारिए’ गुजरात के इस गांव में और विकास के सारे मॉडल भूल जाएंगे
गुजरात ने अपने विकास के लिए इन आदिवासियों को ‘नो मैन्स लैंड’ में धकेल दिया है
गुजरातः जहां के मछुआरे बांधों की नींव का गारा बनते जा रहे हैं
ग्राउंड रिपोर्ट नवसारीः जहां गांधी की झोपड़ी के बगल में दो टूटे चरखे एक दूसरे को घूरते हैं
गुजरात के वो तीन ज़िले जहां ‘विकास’ इसलिए नहीं गया कि मोबाइल नेटवर्क नहीं पकड़ता
गुजरात का वो गांव जो सरकार की नाकामी के कारण आत्मदाह करने वाला है
जिन कारीगरों ने मोदी और शी जिनपिंग के बैठने के लिए झूला तैयार किया था उनके साथ बहुत बुरा हुआ
क्या गोधरा कांड की शुरुआत एक स्टेशन पहले हो गई थी?
गोधरा के नाम से अगर दंगे याद आते हैं, तो ये तस्वीरें देखिए
चीतल डायरीज़ः ‘अमूल’ की कामयाबी के कसीदों में खेड़ा-आणंद इलाके की ये सच्चाई छुप जाती है
मसरूभाई से पूरी बातचीत का वीडियो देखिए: