दी सिनेमा शो के आज के एपिसोड में हम बात करेंगे सलमान खान की. उनकी फिल्म 'बैटल ऑफ़ गलवान' की पूरी स्टारकास्ट पर भी बात होगी. साथ ही बताएंगे कि सलमान और चित्रांगदा के अलावा फिल्म में और कौन होगा. इसके अलावा बात करेंगे नितेश तिवारी की 'रामायण' की कास्टिंग पर, ओरिजनल 'रामायण' में सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया ने क्या कमेंट किया? साथ ही अल्लू अर्जुन और एटली के फिल्म के विलन के बारे में भी जानकारी देंगे. देखिए आज का शो.