तारीख: हर्षद मेहता नहीं, ये आदमी था इंडिया का सबसे बड़ा 'बिग बुल'
शुरुआती दौर में खरीददारों में कुछ शेयर्स को लेकर जबरदस्त फितूर था. संक्षेप में, यह एक किस्म का सट्टा था, जिसके मुख्य किरदार ही प्रेमचंद रॉयचंद थे. शायद ही कोई ऐसी कंपनी रही होगी जिसमें प्रमोटर्स ने बाज़ार में अपनी सेक्योरिटीज़ को बढ़ाने के लिए उनकी सहायता न ली हो.