7 जुलाई को रूस के पूर्व परिवहन मंत्री रोमन स्टारोवोइट ने खुद को गोली मारकर जानदे दी. रूस की जांच समिति ने बताया कि रोमन का शव उनकी कार में मिला. राष्ट्रपतिपुतिन ने उन्हें कुछ घंटे पहले ही पद से बर्खास्त कर दिया था. उन पर भ्रष्टाचार काआरोप था. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.