टीम इंडिया के लिए साल की शुरुआत बेहद मुश्किल सीरिज से हुई है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरिज के पहले ही टेस्ट में इंडिया हार गई. ये मैच जीतने के बेहद करीब थी टीम इंडिया. गेंदबाजों के अच्छा परफॉर्म करने के बावजूद, बैटिंग नहीं चली. मगर इसी बीच एक रिकॉर्ड अपने विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के नाम बन गया. ये रिकॉर्ड है विकेट के पीछे एक मैच में 10 शिकार करने का. कैपटाउट टेस्ट में साहा ने विकेटकीपिंग करते हुए दोनों पारियों में 5-5 प्लेयर्स को पवेलियन वापिस भेजा. ऐसा करने वाले साहा इकलौते भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं.

दूसरी पारी में भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर मोर्ने मॉर्कल का कैच लपक कर साहा ने महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया. धोनी ने नाम एक टेस्ट मैच में विकेट के पीछे 9 शिकार करने का रिकॉर्ड था. धोनी ने ये कारनामा दिसंबर 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में किया था.
Saha’s perfect ten breaks Indian wicketkeeping record https://t.co/NSkO5KjM9O
— The Lallantop (@TheLallantop) January 9, 2018
33 साल के ऋद्धिमान साहा ने अपने इस रिकॉर्ड के साथ ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट (10) और इंग्लैंड के बॉब टेलर (10) की बराबरी कर ली. वहीं साउथ अफ्रीका के ए बी डिविलियर्स (11) और इंग्लैंड के जे रशल्स (11) अभी भी आगे हैं.

साहा ने 10 के 10 शिकार कैच लेकर किए, वहीं धोनी के 9 शिकारों में एक स्टंपिंग भी थी. साहा के लिए ये पहला मौका था जब इस विकेटकीपर ने एक पारी में 5 कैच लिए. साल 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले साहा ने अब तक 32 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 75 कैच और 10 स्टंपिंग इस खिलाड़ी के नाम हो चुके हैं.
Also Read:
यूसुफ़ पठान को ज़ुकाम की दवा लेने के चलते क्रिकेट खेलने से बैन कर दिया गया है
कल स्टम्प के पीछे भारतीय क्रिकेटर्स ने जो बोला उसे सुन अब उन्हें शर्मिंदा होना पड़ेगा
क्या बाहुबली सांसद पप्पू यादव का बेटा दिल्ली टीम में जबरदस्ती लाया गया है?
वीडियो देखिए-