The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • US state department expected t...

अमेरिका के सरकारी दफ्तरों में छंटनी होने वाली है, ट्रंप सरकार ने सबको बता दिया

US Supreme Court ने 9 जुलाई को लोअर कोर्ट के उस फैसले को पलट दिया था, जिसने ट्रंप सरकार को संघीय सरकार में बड़े पैमाने पर छंटनी करने से रोक दिया था. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब State Department ने छंटनी की शुरुआत कर दी है.

Advertisement
marco rubio donald trump state department
डॉनल्ड ट्रंप प्रशासन ने छंटनी शुरू कर दी है. (इंडिया टुडे)
pic
आनंद कुमार
11 जुलाई 2025 (Published: 07:58 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिका के सरकारी विभागों में छंटनी का दौर शुरू हो गया है. अमेरिकी विदेश विभाग (US State Department) ने अपने कर्मचारियों को सूचित किया है कि वह छंटनी शुरू करने वाला है. विभाग के अधिकारियों का तर्क है कि इससे नौकरशाही का बोझ कम होगा. वहीं आलोचक इसे अमेरिकी कूटनीति के लिहाज से अपरिपक्व कदम बता रहे हैं.

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी विदेश विभाग के उप सचिव माइकल जे. रिगास ने कर्मचारियों को एक इंटरनल मेल भेजकर बताया कि जल्द ही उन कर्मचारियों को सूचित कर दिया जाएगा, जिनकी नौकरी जाने वाली है. विदेश विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक 11 जुलाई की शाम तक कर्मचारियों को छंटनी का नोटिस मिलना शुरू हो सकता है.

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने मई में अपने मंत्रालय के पुनर्गठन की योजना पेश की थी. ये छंटनी उसी योजना के तहत की जा रही है. विदेश मंत्री रुबियो ने अपने विभाग को नौकरशाही के बोझ तले दबा हुआ बताया था. उन्होंने कहा कि ये बदलाव इसे अमेरिकी मूल्यों के साथ बेहतर ढंग से जोड़ेंगे. और कट्टरपंथी राजनीतिक विचारधारा को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे.

अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने 9 जुलाई को लोअर कोर्ट के उस फैसले को पलट दिया था, जिसने ट्रंप सरकार को संघीय सरकार में बड़े पैमाने पर छंटनी करने से रोक दिया था. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब विदेश विभाग ने छंटनी की शुरुआत कर दी है.

प्रशिक्षित राजनयिकों का प्रतिनिधित्व करने वाली यूनियन 'फॉरेन सर्विस ऑफिसर्स' ने आशंका जताया है कि अमेरिका में काम कर रहे लगभग 700 राजनयिकों की नौकरी जाने वाली है. वाशिंगटन में काम करने वाले ज्यादातर सिविल सर्विस कर्मचारियों को भी नौकरी से निकाले जाने की आशंका है.

एक अनुमान है कि विदेश विभाग के अमेरिका स्थित ऑफिस में काम कर रहे 18 हजार कर्मचारियों में से 15 प्रतिशत लोगों की छुट्टी की जाएगी. इसमें आधे से ज्यादा हिस्सा स्वैच्छिक रूप से नौकरी छोड़ने वालों का होगा.

ये भी पढ़ें - डॉनल्ड ट्रंप ने लिया ऐसा फैसला, NASA पर संकट आ गया, 2000 कर्मियों की नौकरी जाने वाली है

मार्को रुबियो की योजना में फिलहाल विदेश के दूतावासों में काम कर रहे कर्मचारियों की कटौती करना नहीं है. लेकिन विदेश विभाग के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि दुनिया भर में विभाग के सभी कार्यालयों की भी लगातार समीक्षा की जा रही है. 

वीडियो: भारत और अमेरिका की ट्रेड डील को लेकर डॉनल्ड ट्रंप ने बड़ा दावा किया है

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement