The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • birkin prototype handbag sold ...

42 साल पुराने बैग को एक शख्स ने 86 करोड़ रुपये में खरीदा! वजह खास है

फैशन की दुनिया में बिर्किन प्रोटोटाइप बैग का नाम काफी मशहूर है. हाल ही में एक नीलामी में एक एंटिक बिर्किन बैग करीब 86 करोड़ रुपये में बिका. इस बैग को खासतौर पर मशहूर एंग्लो-फ्रेंच गायिका और अभिनेत्री जेन बिर्किन के लिए बनाया गया था. अब यह नीलामी में बिकने वाला सबसे महंगा बैग बन चुका है.

Advertisement
birkin prototype handbag sold for 86 crore sets world auction record
86 करोड़ में बिका जेन बिर्किन का आइकॉनिक बैग. (तस्वीर-रायटर्स)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
11 जुलाई 2025 (Published: 11:29 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

वो वक्त गया जब केवल पुरानी शराब को ज्यादा कीमती और एंटिक माना जाता था. इन दिनों तो पुरानी चीजों पर जान के साथ पैसा बरसाने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. किसी को पुराने, लेकिन खास शख्स से जुड़े स्नीकर्स हर कीमत पर खरीदने हैं तो कोई पुराने लग्जरी आइटम को हासिल करने के लिए करोड़ों को खर्च करने को तैयार है. इसी का नतीजा है कि एक हैंडबैग, जी-जी, एक हैंडबैग 86 करोड़ रुपये में बिक गया.

फैशन की दुनिया में बिर्किन प्रोटोटाइप बैग का नाम काफी मशहूर है. हाल ही में एक नीलामी में एक एंटिक बिर्किन बैग करीब 86 करोड़ रुपये में बिका. इस बैग को खासतौर पर मशहूर एंग्लो-फ्रेंच गायिका और अभिनेत्री जेन बिर्किन के लिए बनाया गया था. अब यह नीलामी में बिकने वाला सबसे महंगा बैग बन चुका है.

BBC की रिपोर्ट के मुताबिक यह बैग गुरुवार, 10 जुलाई को पेरिस के सोथबी में एक नीलामी में बेचा गया. इसे जापान के एक निजी संग्रहकर्ता (कलेक्टर) ने खरीदा. हालांकि उनकी पहचान अभी सार्वजनिक नहीं की गई है. नीलामी करने वाली संस्था सोथबी ने बताया कि इस बैग को खरीदने के लिए नौ खरीदारों के बीच करीब 10 मिनट तक बोली चली. जो कि काफी रोमांचित रही. वहीं सोथबी में हैंडबैग और फैशन विभाग के प्रमुख मोर्गन हालिमी ने बताया कि नीलामी से पहले बैग की कोई कीमत तय नहीं की गई थी. 

The original Birkin displayed at Sotheby’s Auctions in New York
बिर्किन बैग

बता दें कि बिर्किन बैग का नाम जेन बिर्किन के नाम पर रखा गया था. वह एक इंग्लिश-फ्रेंच एक्ट्रेस और सिंगर थीं. साल 1983 में पेरिस से लंदन की फ्लाइट में जेन बिर्किन के बैग से उनका सामान गिर गया. इसी दौरान उनकी मुलाकात हर्मेस कंपनी के चेयरमैन जीन-लुइस ड्यूमास से हुई. तब उन्होंने कहा था कि उन्हें ऐसा बैग नहीं मिलता जो स्टाइलिश भी हो और काम का भी.

इस बात से प्रभावित होकर जीन-लुइस ने एक नया बैग डिजाइन किया. साल 1984 में ये पहला, ओरिजिनल बिर्किन बैग लॉन्च हुआ. ये एक बड़ा और स्टाइलिश बैग था. धीरे-धीरे यह बैग फैशन की दुनिया में सबसे बड़ा स्टाइल स्टेटमेंट बन गया. रिपोर्ट के मुताबिक जेन बिर्किन के पास यह बैग लगभग 10 साल रहा. बाद में उन्होंने साल 1994 में एड्स चैरिटी के लिए फंड जुटाने के मकसद से इसे नीलामी में दे दिया. इसके बाद यह बैग कैथरीन बेनियर के पास पहुंचा. उन्होंने इसे करीब 25 साल तक अपने पास रखा. अब हाल ही में इसे फिर नीलामी में बेचा गया.

यह बैग बाकी बिर्किन बैग्स से कई मायनों में अलग है. इसके धातु के हुक, साइज़, कंधे की स्ट्रैप और उस पर खुद जेन के नाम के शुरुआती अक्षर 'J.B.' लिखे हुए हैं. कंधे की स्ट्रैप पर एक नेल क्लिपर भी टंगा है, क्योंकि जेन को अपने नाखून हमेशा ठीक रखने की आदत थी. 

वीडियो: प्रियंका गांधी ने जो बैग टांग कर फिलिस्तीन का समर्थन किया, उस पर छपा क्या था?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement