बोट रेस वाले बच्चे ने दुनिया में नया ट्रेंड ला दिया, क्या है 'Aura Reel' जिसके लिए इंटरनेट पागल है
सोशल मीडिया पर 11 साल का एक इंडोनेशियाई बच्चा नया सुपरस्टार बन गया है. लोग उसे देखकर 'ऑरा फार्मर' कहने लगे हैं.
.webp?width=210)
नाव की नोक पर खड़ा एक बच्चा. चेहरा गंभीर, आंखों पर चश्मा और हर मूव में स्टाइल. सोशल मीडिया पर 11 साल का एक इंडोनेशियाई बच्चा नया सुपरस्टार बन गया है. बच्चे नाम रेयान अर्कान दिखा है. जिसका पारंपरिक नावों की रेस 'पाकु जलुर' में डांस करते हुए वीडियो खूब वायरल है. लोग उसे देखकर 'ऑरा फार्मर' कहने लगे हैं. चेहरे का भाव, आंखों पर काला चश्मा और मूव्स इतने जबदस्त, साथ में गिरने का कोई डर नहीं. जिसे देखने के बाद यही बोल रहा है कि ‘क्या ऑरा है.’ नाव रेसिंग का यह मोमेंट अब इंटरनेट की दुनिया में नया मीम और नया ट्रेंड बन चुका है.
इस बच्चे से पहले 'ऑरा फार्मिंग' की बात. आजकल इंटरनेट का एक मजेदार और नया स्लैंग है. जो खासकर GenZ में बहुत पॉपुलर है. इसका मतलब होता है, जानबूझकर ऐसा स्टाइल, ऐसा एटीट्यूड या ऐसा कॉन्फिडेंस दिखाना कि सामने वाले को लगे. क्या कूल बंदा या बंदी है? इसमें ऐसा दिखाना होता है जैसे सब कुछ बहुत नैचुरल और बेफिक्र है. लेकिन असल में पीछे पूरी प्लानिंग होती है. लोग आपको एक खास अंदाज में देखें. जैसे आप बहुत स्टाइलिश, कॉन्फिडेंट और ‘ऑरा वाले’ इंसान हों.
अब बात करते हैं ‘ऑरा पॉइंट्स’ की. सोशल मीडिया पर लोग मजे-मजे में एक सिस्टम बना चुके हैं. जहां किसी के अंदाज के आधार पर उसे ऑरा पॉइंट्स दिए जाते हैं. इसमें-
सिर ऊंचा, आंखों में काला चश्मा? +10 ऑरा पॉइंट्स
किसी को घास ना डालकर आगे बढ़ जाना? +15 ऑरा पॉइंट्स
बिना बोले सबको चुप करा देना? ऑरा +100
अब बात करें 'माइनस ऑरा' की. तो ये तब होता है जब कोई कुछ ऐसा कर दे जिससे उनका स्वैग या असर खत्म हो जाए. जैसे-
फिसलकर गिर जाना – माइनस 10 ऑरा
बिना मतलब की बातें करना – माइनस 15 ऑरा
दिखावे में पकड़े जाना – ऑरा माइनस 100
मतलब ये कि आप चाहे जितना सोच-समझकर अपनी ऑरा बना लें. एक छोटी सी हरकत से सब उड़न छू हो सकता है. यानी ऑरा फार्मिंग में जहां पॉइंट्स कमाए जाते हैं. वहीं गलतियों से माइनस भी हो जाते हैं. स्टाइल और ठसक का ये खेल बहुत नाजुक है.
इस बच्चें का वीडियो इतना वायरल हुआ कि TikTok, Instagram और YouTube पर हजारों लोग उसका डांस कॉपी करने लगे. कई और बच्चे भी इस तरह से वीडियो डाल रहे हैं.
इस बच्चे की पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ गई कि NFL सुपरस्टार ट्रैविस केल्स और फुटबॉलर डिएगो लूना जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी उसका डांस कॉपी करने लगे. किसी ने वीडियो पर रैप डाल दिया, तो किसी ने म्यूजिक बीट्स. लोग उसकी तुलना WWE के एंट्री वॉक से कर रहे हैं.
मजे की बात ये है कि इस सबके बीच वो बच्चा एक शब्द नहीं बोलता. बस अपने स्टाइल से पूरी दुनिया को हिला देता है. लोग कह रहे हैं, ‘ये नाव पर खड़ा नहीं था, स्वैग पर तैर रहा था!’ ऑरा फार्मिंग अब एक मीम नहीं, बल्कि एक मूड बन चुका है. सच भी है बिना मेकअप, बिना डांस स्कूल, बिना कुछ बोले, ये बच्चा बन गया है सोशल मीडिया का सुपरस्टार.
ये स्टोरी हमारे साथ इंटर्नशिप कर रहीं सिया दुलारी
वीडियो: इंस्टाग्राम पर बीमार बच्चों की तस्वीर से कौन सा खेल हो रहा है?