The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Pakistan Baloochistan Province...

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बस पर बड़ा हमला, पहचान पूछकर 9 लोगों को गोली मार दी

Baloochistan Gunmen Killed 9 Bus Passenger: यह पहली बार नहीं है जब बलूचिस्तान के अलग-अलग हाइवेज पर चलने वाली बसों में लोगों को पहचान पूछकर निशाना बनाया गया है.

Advertisement
Pakistan Baloochistan Province Gunmen Killed Nine Bus Passengers
हथियारबंद हमलावरों ने दिया घटना को अंजाम. (प्रतीकात्मक फोटो)
pic
रिदम कुमार
11 जुलाई 2025 (Published: 11:39 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तान (Pakistan) के बलूचिस्तान प्रांत (Baloochistan Province) में हथियारबंद लोगों के एक ग्रुप ने 9 बस यात्रियों की हत्या कर दी. पहले उन्हें किडनैप किया गया फिर गोली मार दी. अभी तक किसी भी संगठन ने इन हत्याओं की जिम्मेदारी नहीं ली है. हालांकि, सुरक्षाबलों को इन हत्याओं को लेकर बलूच मिलिटेंट्स पर शक है. अधिकारियों ने बताया कि जान गंवाने वाले सभी लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार 11 जुलाई को यात्रियों से भरी बस क्वेटा से लाहौर जा रही थी. प्रांत के झोब इलाके में नेशनल हाइवे पर हथियारबंद उग्रवादियों ने बस को रुकवाया. यात्रियों के पहचान पत्र देखे और फिर बस से उतारकर उन्हें गोली मार दी. 

झोब के असिस्टेंट कमिश्नर नवीद आलम ने बताया, 

यह घटना प्रांत के झोब इलाके में नेशनल हाइवे पर हुई. सभी 9 लोग पंजाब प्रांत के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले थे. उन्हें गोली मारी गई. उनके शव पहाड़ों से बरामद कर लिए गए हैं. 

यह पहली बार नहीं है जब पंजाब प्रांत के लोगों को बलूचिस्तान के अलग-अलग हाइवेज पर चलने वाली बसों में निशाना बनाया गया है. इस बीच क्वेटा, लोरालाई और मस्तुंग में तीन और हमले भी किए गए. लेकिन बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने दावा किया कि सुरक्षाबलों ने इन हमलों को नाकाम कर दिया.

यह भी पढ़ेंः "बलूचिस्तान अब पाकिस्तान का हिस्सा नहीं"; बलोच नेता ने किया आजादी का एलान, भारत से मांगी मदद

बलूचिस्तान की मीडिया के मुताबिक कुछ हमलों में चौकियों, सरकारी ठिकानों, पुलिस थानों, बैंकों और कम्युनिकेशन टावरों को निशाना बनाया गया. और इसके बाद हमलावरों ने सुरक्षाबलों को घेर लिया. शाहिद रिंद ने इन हमलों की पुष्टि की है. लेकिन उन्होंने कहा कि इन हमलों में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

बता दें कि ईरान और अफगानिस्तान की सीमा से सटा बलूचिस्तान लंबे समय से चल रहे हिंसक विद्रोह का गढ़ रहा है. बलूच विद्रोही समूह अक्सर इस प्रांत में सुरक्षाकर्मियों, सरकारी प्रोजेक्ट्स और 60 अरब डॉलर की लागत से बने चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (CPEC) प्रोजेक्ट्स को निशाना बनाकर हमले करते रहते हैं.

वीडियो: दुनियादारी: क्या रूस-यूक्रेन जंग अभी लंबी चलेगी?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement