ट्रंप ने कनाडा पर लगाया 35% टैरिफ, बोले- जवाबी कार्रवाई की मत सोचना वरना टैरिफ और बढ़ा दूंगा
डॉनल्ड ट्रंप ने एक इंटरव्यू में कहा कि अमेरिका दूसरे अन्य व्यापार साझेदारों पर 15% या 20% का टैरिफ लगाने की योजना बना रहा है. फिलहाल अमेरिका ने ब्राजील पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा रखा है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप(US President Donald Trump) ने कनाडा पर 35% इंपोर्ट ड्यूटी का ऐलान कर दिया. उन्होंने 10 जुलाई गुरुवार को इसकी घोषणा की. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर एक लेटर जारी किया. कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कॉर्नी(Canada PM Mark Carney) को लिखे लेटर में कहा गया है कि नई दर 1 अगस्त से लागू होगी. अगर कनाडा ने जवाबी कार्रवाई की तो टैरिफ बढ़ जाएगा. नई इंपोर्ट ड्यूटीी अलग-अलग सेक्टरों पर लगाए गए टैरिफ से इतर है.
लेटर में कहा है कि कनाडा अमेरिका में फेंटानिल जैसे खतरनाक ड्रग्स की सप्लाई रोकने में नाकाम रहा है. ये अमेरिकी समाज के लिए गंभीर खतरा है. अब वक्त आ गया है कि अमेरिका अपनी सुरक्षा और अर्थव्यवस्था को प्राथमिकता दे. ट्रंप ने कहा है, ‘अगर कनाडा फेंटानिल प्रवाह को रोकने के लिए मेरे साथ काम करता है, तो हम शायद इस लेटर में बदलाव करने पर विचार करेंगे. आपके देश के साथ हमारे संबंधों के आधार पर, इन टैरिफ को ऊपर या नीचे संशोधित किया जा सकता है’.
आमतौर पर जब भी ट्रंप ने किसी देश पर टैरिफ लगाया है. उस देश के व्यापारी अपने सामान को किसी और देश के जरिए अमेरिका में पहुंचाते रहे हैं. इसे ट्रांसशिपमेंट कहते हैं. मगर ट्रंप ने इस बार चेतावनी दी है कि अगर कोई कनाडाई कंपनी इस शुल्क से बचने के लिए किसी तीसरे देश के जरिए उत्पाद भेजती है तो उस पर भी यह टैरिफ लागू होगा.
ट्रंप ने कनाडा में अमेरिकी डेयरी प्रॉडक्ट्स पर लगाए जा रहे टैरिफ पर भी सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि कनाडा अमेरिकी डेयरी प्रॉडक्ट्स पर मनमाना टैरिफ लगाता है. इससे व्यापार घाटा काफी बढ़ा है. कनाडा अमेरिकी डेयरी प्रॉडक्ट्स पर 400 प्रतिशत टैरिफ लगाता है. ट्रंप ने कहा कि व्यापार घाटा ना सिर्फ आर्थिक समस्या है बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी चिंताजनक है.
10 जुलाई को ही एनबीसी न्यूज के साथ एक इंटरव्यू में, ट्रंप ने कहा कि अन्य व्यापारिक साझेदार, जिन्हें अभी तक ऐसे लेटर नहीं मिले हैं, उन्हें व्यापक टैरिफ का सामना करना पड़ सकता है. ट्रंप ने इंटरव्यू में कहा, ‘हर किसी को लेटर मिलने की आवश्यकता नहीं है. आप यह जानते हैं. हम सिर्फ अपने टैरिफ निर्धारित कर रहे हैं.’ ट्रंप ने कहा कि वो बाकी ट्रेड पार्टनर्स पर 15 से 20 प्रतिशत टैरिफ लगाने की तैयारी कर रहे हैं.’ फिलहाल ट्रंप 22 देशों को टैरिफ संबंधित लेटर भेज चुके हैं. ब्राजील पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया गया है. कॉपर के आयात पर भी 50 प्रतिशत इंपोर्ट ड्यूटीी लगाई गई है.
वीडियो: रील ने नाराज पिता ने टेनिस प्लेयर बेटी की गोली मारकर हत्या की!