The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Malaysia model Lishalliny Kana...

पुजारी पर मंदिर में मलेशियाई मॉडल के यौन उत्पीड़न का आरोप, बोली- 'पवित्र जल बोलकर...'

Malaysia की मॉडल Lishalliny Kanaran ने बताया कि कथित यौन उत्पीड़न के बाद वो कई दिनों तक सदमे में रहीं, और विश्वास नहीं कर पाईं कि Hindu Mandir के एक पुजारी ने उनके साथ ऐसा किया.

Advertisement
Malaysia, Malaysian model, Lishalliny Kanaran, Hindu Priest, Sexual Assault, Sexual Harassment
लिशालिनी कनारन 'मिस ग्रैंड मलेशिया 2021' का खिताब जीत चुकी हैं. (instagram.com/lishallinykanaran)
pic
मौ. जिशान
10 जुलाई 2025 (Updated: 10 जुलाई 2025, 10:34 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मलेशिया की एक मॉडल लिशालिनी कनारन ने एक हिंदू पुजारी पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. यह कथित घटना मलेशिया के सेपांग शहर के मारीअम्मन मंदिर में पिछले महीने हुई, जिसके बारे में लिशालिनी ने अब खुलकर बात की है. उन्होंने पूरी आपबीती अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है.

लिशालिनी 'मिस ग्रैंड मलेशिया 2021' भी रह चुकी हैं. अपने पोस्ट में उन्होंने बताया कि वो कभी धार्मिक नहीं रहीं, इसलिए उन्हें पूजा-पाठ करने की पूरी जानकारी नहीं थी. इसलिए जब उन्होंने मंदिर जाना शुरू किया, तो मंदिर में एक पुजारी उन्हें हमेशा रिवाजों के बारे में गाइड करता था.

मॉडल के मुताबिक घटना शनिवार, 21 जून की है, जब लिशालिनी की मां भारत में थीं. इसलिए उस दिन वो अकेले ही मंदिर गई थीं. लिशालिनी कनारन ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा,

"उस दिन, जब मैं पूजा कर रही थी, जब मैं प्रार्थना कर रही थी, तो वे (पुजारी) मेरे पास आए और मुझसे कहा कि उनके पास कुछ पवित्र जल है और मेरे लिए बांधने के लिए एक रक्षा सूत्र, आशीर्वाद है. उन्होंने मुझसे प्रार्थना के बाद उनसे मिलने को कहा."

लिशालिनी ने आगे लिखा कि शनिवार होने की वजह से मंदिर में काफी भीड़ थी. इसलिए आशीर्वाद और अनुष्ठान करने वाले वे अकेले थे. पुजारी ने उन्हें इंतजार करने के लिए कहा. लिशालिनी ने लगभग डेढ़ घंटे इंतजार किया, जिसके बाद पुजारी ने उन्हें अपने पीछे चलने के लिए कहा.

Malaysia model Lishalliny Kanaran
मलेशियाई मॉडल लिशालिनी कनारन. (instagram.com/lishallinykanaran)

लिशालिनी ने आगे लिखा,

"उन्होंने पवित्र जल और डोरी ली और कार्यालय की ओर चल दिए. मैं उनके पीछे-पीछे गई, फिर भी मुझे कुछ ठीक नहीं लग रहा था. मुझे कुछ बेचैनी सी हो रही थी."

हिचक होने के बावजूद लिशालिनी पुजारी के ऑफिस में चली गईं. उनके मुताबिक वहां पुजारी ने एक तेज खुशबू वाला पानी पवित्र जल में मिलाया और कहा कि यह भारत से लाया गया है और आम लोगों को नहीं दिया जाता.

उन्होंने बताया कि पुजारी बार बार-बार उनके चेहरे पर खुशबूदार पानी छिड़कता रहा, जिससे उनकी आंखें नहीं खुल पा रही थीं. फिर पुजारी ने लिशालिनी से सूट उठाने को कहा. जब लिशालिनी ने इनकार किया, तो पुजारी ने गुस्से में कहा कि उनके कपड़े बहुत टाइट हैं और फिर से पानी छिड़क दिया.

लिशालिनी ने फिर उस घटना के बारे में बताया, जिसने उन्हें पूरी तरह झकझोर दिया,

"अचानक, उसने मेरा सिर पकड़ लिया और मुझे छूते हुए बुदबुदाता रहा. फिर बिना कुछ बताए उसने अपना हाथ मेरे ब्लाउज के अंदर, मेरी ब्रा में डाल दिया, और मुझे गलत तरीके से छूने लगा. उसने कहा कि अगर मैं उसके साथ 'ऐसा' करूं तो यह 'आशीर्वाद' होगा क्योंकि वो ईश्वर की सेवा करता है. मेरा दिमाग जानता था कि उस पल में सब कुछ गलत था, फिर भी मैं हिल नहीं पा रही थी. मैं बोल नहीं पा रही थी. मैं जम गई थी. मुझे अब भी समझ नहीं आ रहा कि ऐसा क्यों हुआ."

उन्होंने लिखा,

"मुझे सबसे ज्यादा दुख इस बात का है कि मैं हर जगह अकेली जाती हूं. काम, मीटिंग, इवेंट, यहां तक कि पार्टियां भी, और एक बार भी किसी ने मुझे ऐसे हाथ नहीं लगाया. लेकिन जिस एक जगह के बारे में मुझे लगता था कि मुझे सुकून मिलेगा, जहां मैं किसी बड़ी चीज से जुड़ाव ढूंढ रही थी, वहीं ये हुआ. एक मंदिर में. वो विश्वासघात सबसे गहरा घाव देता है. मैं ज्यादा विस्तार में नहीं जाऊंगी. लेकिन उस पुजारी ने मेरे साथ यौन उत्पीड़न किया और मैं कुछ नहीं कर पाई."

घटना के बाद लिशालिनी कई दिनों तक सदमे में रहीं और विश्वास नहीं कर पाईं कि एक मंदिर में पुजारी ने उनके साथ ऐसा किया. उन्होंने बताया कि वो इतना परेशान थीं कि कई रातों तक रोती रहीं. लिशालिनी इस घटना के बारे में किसी को भी नहीं बता सकीं, और ना ही पुलिस में शिकायत करने की हिम्मत जुटा पाईं.

हालांकि, उन्होंने हिम्मत करके 4 जुलाई को अपनी मां को पूरी घटना के बारे में बताया. उनकी मां ने उनके पिता और दोनों भाइयों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद पुलिस में शिकायत की गई. मॉडल ने यह भी आरोप लगाया कि जांच अधिकारी ने उन्हें धमकाया और कहा कि अगर तुमने यह बात पब्लिक के सामने बताई, तो तुम्हारी गलती मानी जाएगी. लिशालिनी ने आरोप लगाया कि मंदिर प्रशासन आरोपी पुजारी को बचाने की कोशिश कर रहा है.

अब पुलिस ने उस हिंदू पुजारी की तलाश शुरू कर दी है. साउथ चाइन मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, सेपांग जिले के पुलिस प्रमुख नोरहिजम बहामन ने बताया कि आरोपी भारतीय नागरिक है और वहां के मुख्य पुजारी की गैरहाजिरी में अस्थायी रूप से सेवा दे रहा था. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पहले पीड़िता के चेहरे और शरीर पर पवित्र जल छिड़का फिर कथित तौर पर गलत तरीके से छुआ.

वीडियो: गर्लफ्रेंड को IPS बनाने नहीं, मैं तो... Baghpat में कांवड़िए ने क्यों रोकी अपनी यात्रा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement