The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Rafale Fighter Jet Espionage 4...

रफाल की तकनीक चुराने की कोशिश कर रहा चीन? जासूसी करते चार चीनी पकड़े गए

Rafale Fighter Jet की जासूसी का मामला सामने आने के बाद कई अहम सवाल उठ रहे हैं. क्या चीन रफाल की तकनीक चुराने की कोशिश कर रहा है?

Advertisement
Rafale
राफेल की जासूसी करते चार चीनी नागरिकों को पकड़ा गया है. (फाइल फोटो: डैसो एविएशन)
pic
शिवानी शर्मा
font-size
Small
Medium
Large
10 जुलाई 2025 (Published: 03:28 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ग्रीस के तंगरा शहर में चार चीनी नागरिकों ने रफाल फाइटर जेट्स (Rafale Fighter Jet) की जासूसी करने की कोशिश की. उन्हें उस वक्त गिरफ्तार कर लिया गया जब वो रफाल और हेलेनिक एयरोस्पेस इंडस्ट्री (HAI) की सुविधाओं की तस्वीरें खींच रहे थे. ये मामला ऐसे समय में सामने आया है जब फ्रांस ने कहा है कि चीन और पाकिस्तान रफाल को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में रफाल फाइटर जेट का इस्तेमाल किया था. इसके बाद से ये दोनों देश लगातार रफाल को लेकर उलटे-सीधे दावे कर रहे हैं. ताकि उनकी बिक्री को प्रभावित किया जा सके.

ग्रीस में हुआ क्या?

तंगरा एयर बेस के पास दो तीन पुरुष और एक महिला को पकड़ा गया. देखा गया कि ये सब रफाल फाइटर जेट्स और अन्य सैन्य सुविधाओं की फोटो खींच रहे थे. शुरुआत में HAI के कर्मचारियों ने उन्हें वहां से बाहर जाने को कहा. फिर वो पास में बनी एक पुलिया के पास चले गए और वहां से भी तस्वीरें खींचते रहे. इसके बाद हेलेनिक एयर फोर्स पुलिस ने उनको पकड़ लिया और तंगरा पुलिस स्टेशन को सौंप दिया.

पुलिस ने उनके कैमरों की जांच की तो उनमें बहुत सारी ऐसी तस्वीरें मिलीं, जिससे संदेह और बढ़ा. जांच की जा रही है कि कहीं ये किसी बड़े खुफिया अभियान का हिस्सा तो नहीं. ये भी पता लगाया जा रहा है कि इसके पीछे किसी संगठन का हाथ तो नहीं है. ग्रीस ने इसको नेशनल सिक्योरिटी का मामला माना है और इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें: भारत के ब्रह्मोस, अग्नि और रफाल की मार से पाकिस्तान को बचा पाएगा जर्मन एयर डिफेंस सिस्टम?

रफाल की तकनीक चुराने का प्रयास?

इस घटना के बाद कई अहम सवाल उठ रहे हैं- क्या चीन रफाल की तकनीक चुराने की कोशिश कर रहा है? क्या भारत और ग्रीस के रिश्तों को नुकसान पहुंचाने की साजिश की जा रही है? दोनों देशों के बीच मजबूत सैन्य संबंध रहे हैं. हाल के सालों में भारत और ग्रीस के बीच कई संयुक्त सैन्य अभ्यास हुए हैं. 2024 में ‘तरंग शक्ति’ के तहत दोनों देशों की सेना ने हवाई और नौसैनिक अभ्यास किए. साल 2025 में ‘इनिओकॉस 25’ हुआ, इसमें दोनों देशों के एयर फोर्स ने ग्रीस में साझा अभ्यास किया. इसमें सुखोई-30 एमकेआई और रफाल जेट्स शामिल हुए.

वीडियो: बैठकी: फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बेटी ने कैमरे पर सुनाए 'सैम बहादुर' के अनकहे किस्से

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement