सोशल लिस्ट में आज बात ‘बैंक बड़ौदा मा खाता’ गाने की. बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक वायरल गाने को लेकर सिंगर केबी नारेड़ी को लीगल नोटिस भेजा है. सिंगर ने दावा किया कि उनसे गाना डिलीट करने को कहा गया है. सिंगर का कहना है कि उन्हें इससे कोई आपत्ति नहीं है क्योंकि गाना पहले ही वायरल हो चुका है. बता दें कि यह गाना सबसे पहले दिसंबर 2020 में लीलाराम गुर्जर ने अपलोड किया था, जिसे बाद में कई लोकगायकों ने गाकर फेमस कर दिया.