इंडियन प्रीमियर लीग 2020 का भविष्य साफ होता दिख रहा है. रिपोर्ट्स का दावा है कि इस साल का IPL पूरी तरह से UAE में खेला जा सकता है. ESPN क्रिकइंफो के मुताबिक BCCI ने इसके लिए 26 सितंबर से 7 नवंबर की विंडो भी फाइनल कर ली है. हालांकि इस पर अंतिम फैसला ICC द्वारा T20 वर्ल्ड कप टालने की घोषणा के बाद ही लिया जाएगा. यह वर्ल्ड कप 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में होना है.
कहा जा रहा है कि BCCI ने भारत सरकार को चिट्ठी लिखकर टूर्नामेंट को UAE शिफ्ट करने की अनुमति मांगी है. साथ ही उन्होंने प्लेयर्स और टीम ऑफिशल्स के लिए जरूरी ट्रेवल परमिशन की भी मांग की है. बीते शुक्रवार को हुई BCCI की एपेक्स काउंसिल की मीटिंग में IPL2020 को UAE में कराने की संभावनाओं पर चर्चा की गई.
# बेस्ट ऑप्शन UAE
कहा जा रहा है कि BCCI अब भी टूर्नामेंट को भारत में ही कराना चाहता है, लेकिन देश में कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिसके चलते UAE को अगले बेस्ट ऑप्शन के रूप में देखा जा रहा है. कोविड-19 के चलते बीते अप्रैल में BCCI ने IPL2020 को अनिश्चितकाल के लिए टालने का फैसला किया था. अब हालात और ज्यादा खराब हो चुके हैं. देश में कोविड-19 के मामले 10 लाख की संख्या को पार कर चुके हैं. इससे देश में ऑफिशली 26000 से ज्यादा लोगों की मौत भी हो चुकी है.
बता दें कि BCCI ने पहले IPL2020 को मुंबई में बंद स्टेडियमों के अंदर कराने पर विचार किया था. लेकिन मुंबई में कोविड-19 के मामले बहुत ज्यादा हैं, ऐसे में यहां टूर्नामेंट हो पाना संभव नहीं है. इसी जून में BCCI प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने स्टेट असोसिएशंस को चिट्ठी लिखकर कहा था कि बोर्ड इस साल IPL होने को लेकर आशावान है.
Breaking News#IPL2020 pic.twitter.com/sxAZxuTqzf
— CricInfo (@cricinfo_cric) July 16, 2020
अगर IPL2020 को UAE में कराया जाता है तो यह दूसरी बार होगा जब मिडल ईस्ट का यह देश IPL की मेज़बानी करेगा. साल 2014 में आम चुनावों के चलते IPL2014 के शुरुआती 20 मैचों को दुबई, अबू धाबी और शारजाह में आयोजित किया गया था. UAE के क्रिकेट बोर्ड ने अप्रैल में ही BCCI को चिट्ठी लिखी थी. उन्होंने कहा था कि वह IPL2020 आयोजित करने के लिए तैयार हैं. हाल ही में ख़बर यह भी आई थी कि UAE ने IPL2020 का आयोजन करने की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं.
सौरव गांगुली ने बताया कैसे SRK ने IPL के दौरान किया वादा पूरा नहीं किया था