सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या का मामला. इसमें सुशांत के परिवार ने 3 अगस्त को एक बयान जारी किया. बयान में परिवार ने सुशांत के परिजनों की ओर से मुंबई पुलिस को भेजे गए मैसेज भी साझा किए हैं.
25 फ़रवरी, 2020 को सुशांत के जीजा ओपी सिंह ने मुंबई के ज़ोन 9 के DCP को Whatsapp पर मैसेज भेजा. मैसेज में कहा था कि सुशांत की ज़िंदगी ख़तरे में है. लेकिन बांद्रा पुलिस ने भी बयान जारी करके कहा है कि ओपी सिंह या परिवार के दूसरे लोगों की ओर से इस मामले में कोई भी लिखित कम्प्लेन नहीं दी गयी थी, जिस वजह से एक्शन लेने में अड़चन आ रही थी. मुंबई पुलिस का कहना है कि ओपी सिंह इस मामले को अनौपचारिक ढंग से सुलझाना चाह रहे थे.
सुशांत सिंह के पिता केके सिंह के मुताबिक़, 25 फ़रवरी, 2020 को मुंबई पुलिस को लिखित शिकायत भी दी थी. लेकिन मुंबई पुलिस ने कहा है कि पुलिस को केके सिंह की ओर से कोई भी लिखित शिकायत नहीं मिली है.
क्या लिखा था ओपी सिंह के संदेशों में?
DCP परमजीत सिंह दहिया को भेजे संदेशों में ओपी सिंह ने कहा था कि उनकी पत्नी, यानी सुशांत की बहन, अपने भाई की स्थिति को लेकर बहुत चिंता में रहती हैं.
एक और मैसेज में कहा कि रिया चक्रवर्ती के पिता एक डॉक्टर हैं. मिलने के कुछ ही दिनों बाद वो सुशांत के साथ शिफ़्ट हो गई थीं. डिप्रेशन का इलाज करने के नाम पर रिया और उनके पिता सुशांत को एयरपोर्ट के पास के एक रिज़ॉर्ट में ले गए. सुशांत वो वहां तीन महीनों तक रखा गया. और वो तब से ही उसका सारा कामधाम देख रहे हैं. और तब से ही सुशांत की दिक़्क़त बढ़ गयी है.
ओपी सिंह ने अपने एक मैसेज में सुशांत के दोस्त का भी हवाला दिया. और कहा कि वो चाहते हैं कि अकेले रहते हुए सुशांत का कोई नुक़सान न हो.
लिखा कि रिया सुशांत के सारे क़रीबी स्टाफ़ को नौकरी से निकाल रही हैं. और अपने लोगों को काम दे रही हैं.
मुंबई पुलिस ने क्या सफ़ाई दी?
मुंबई पुलिस ने कहा कि सुशांत के जीजा ओपी सिंह ने DCP को इस संदर्भ में कुछ मैसेज भेजे थे. DCP ने OP सिंह को फ़ोन किया. कहा कि इस बारे में वो उन्हें एक लिखित कम्प्लेन दें, तभी वो कुछ एक्शन कर सकते हैं.
मुंबई पुलिस का कहना है कि ओपी सिंह इस मामले को अनौपचारिक रूप से सुलझाना चाहते थे. जिसके बारे में तब DCP ने साफ़ तौर पर कह दिया कि ऐसा सम्भव नहीं है.
सुशांत केस: मुंबई पुलिस कमिश्नर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया, अब तक क्या-क्या पता चला है