कोरोना काल के बाद एक बार फिर से क्रिकेट पटरी पर लौट रहा है. आईपीएल के बाद इंडियन टीम का कैम्पेन भी शुरू हो जाएगा और टीम इंडिया दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी. सुनील गावस्कर को लगता है कि इंडियन टीम ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमी पर हरा सकती है. गावस्कर ने कहा कि ये बेस्ट इंडियन टीम है और ऑस्ट्रेलिया को हराने का दम रखती है.
इंडिया टुडे के शो इंस्पिरेशन में सुनील गावस्कर ने कहा,
”मुझे लगता है कि इंडिया के पास ऑस्ट्रेलिया में जाकर जीतने का मौका है. इसमें कोई शक नहीं क्योंकि इंडिया के पास एक बेहतरीन गेंदबाज़ी अटैक है. ऐसा कहा जाता है कि अगर आप 20 विकेट नहीं लेंगे तो आप मैच नहीं जीत सकते. लेकिन विकेटों के साथ आपको रन भी बनाने होते हैं. हमने 2018 में इंग्लैंड में देखा. हमने साउथ अफ्रीका में देखा. हमने हर बार 20 विकेट लिए, ये लेकिन उतने रन नहीं बना पाए.”
पुराने उदाहरण के साथ गावस्कर ने कहा,
”मुझे लगता है कि अब हमारे पास गेंदबाज़ी के साथ-साथ बैटिंग भी है. जो ऑस्ट्रेलियंस से ज़्यादा रन बना सकती है. साथ ही हमारे पास ऐसी बोलिंग है, जो हमारे स्कोर से एक रन कम पर ऑस्ट्रेलिया के 20 विकेट ले सकती है.”
गावस्कर ने मौजूदा इंडियन टीम को बेस्ट बताते हुए आगे कहा,
”मुझे विश्वास है कि ये टीम बैलेंस, काबिलियत, स्किल्स, टैम्परामेंट के मामले में भारत की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम है. मुझे नहीं लगता मैंने इससे बेहतर टीम देखी है. हां, मुझे लगता है कि 1986 की टीम जो इंग्लैंड गई थी, वो भी काफी अच्छी थी. उसमें अच्छे स्पिनर्स थे. ये टीम भी बिल्कुल वैसी ही है.”
गावस्कर का कहना था कि,
”मुझे इसमें कोई शक नहीं है कि ये टीम ऑस्ट्रेलिया में जाकर उन्हें हरा सकती है. सबसे अच्छी चीज़ है सीरीज़ की अच्छी शुरुआत. अगर पहले मैच में अच्छी शुरुआत होती है, जो कि काफी ज़रूरी है, अगर ऐसा होता है तो हम सीरीज़ जीत सकते हैं.”
गावस्कर ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा,
”मैं विश्वास करता हूं कि ये भारत की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम है क्योंकि इस टीम के पास बेहरीन गेंदबाज़ी अटैक है. यह बाकी टीमों से इसे अलग करता है. इस टीम के पास ऐसा अटैक है, जो किसी भी मैदान पर अपना काम कर सकता है. इस टीम के बोलिंग अटैक को मौसम या पिचों से मदद की ज़रूरत नहीं है. इस अटैक में वैरायटी है, स्किल्स है जो किसी भी कंडीशन्स में जाकर 20 विकेट ले सकती है.”
गावस्कर ने कहा कि विराट कोहली वाली टीम धोनी, गांगुली या पिछले किसी भी कप्तान की टीम से बेहतर है. उन्होंने कहा,
”मैं कहूंगा कि ये टीम सौरव, धोनी, राहुल द्रविड़ की टीमों से थोड़ी बेहतर है, क्योंकि अटैक के मामले में वो टीमें इस टीम से थोड़ी-सी कमज़ोर थीं. बल्लेबाज़ी में आप कह सकते हैं कि यह 2000 या 1980 की टीम के जैसी है. लेकिन बोलिंग इस टीम की बेहतरीन है, जो इंडियन क्रिकेट हिस्ट्री में बेस्ट है.”
सुनील गावस्कर ने बताया IND vs AUS सीरीज़ में कौन बनेगा टीम इंडिया का हीरो: