न्यूज़ीलैंड दौरे पर गए पाकिस्तानी दल के छह सदस्य कोविड-19 पॉज़िटिव पाए गए हैं. क्रिकेट न्यूज़ीलैंड ने इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी. हालांकि अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है कि दौरे पर गए पाकिस्तानी दल में जो छह मेंबर पॉज़िटिव पाए गए हैं, वो खिलाड़ी हैं या फिर सपोर्ट-स्टाफ.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी PSL खत्म होने के बाद 24 नवंबर के दिन लाहौर से न्यूज़ीलैंड के क्राइस्टचर्च पहुंचे थे. वहां पहुंचते ही पूरे दल का टेस्ट हुआ. जिसकी रिपोर्ट में सदस्यों के कोविड पॉज़िटिव होने का पता चला.
न्यूज़ीलैंड के साथ 18 दिसंबर से शुरू होने वाली सीरीज़ से पहले सभी खिलाड़ियों को चार कोविड टेस्ट से गुज़रना पड़ेगा. पाकिस्तानी दल के जिन छह सदस्यों की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. उन सभी को क्राइस्टचर्च में ही आइसोलेट कर दिया गया है.
As a consequence, @TheRealPCB team’s exemption to train while in managed isolation has been put on hold until investigations have been completed. https://t.co/zQYrdk6a0I
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 26, 2020
22 नवंबर को लाहौर से न्यूज़ीलैंड रवाना होने से पहले फख़र ज़मां को छोड़कर बाकी सभी खिलाड़ियों की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. फख़र में कोविड के लक्षण दिखे थे. जिसके बाद उन्हें न्यूज़ीलैंड दौरे से बाहर कर दिया गया.
अब हालिया रिपोर्ट में पाकिस्तानी दल के सदस्यों के पॉज़िटिव होने के बाद न्यूज़ीलैंड क्रिकेट ने बताया कि पाकिस्तानी दल में से कुछ सदस्यों ने पहले दिन ही नियमों का उल्लंघन किया था.
इस बात की जानकारी न्यूज़ीलैंड की हेल्थ मिनिस्ट्री को सीसीटीवी कैमरे के जरिए मिली. जिसके बाद पाकिस्तानी टीम को एक फाइनल वॉर्निंग दी जा चुकी है.
पाकिस्तान का न्यूज़ीलैंड दौरा 18 दिसंबर से शुरू होना है. जिसमें तीन T20 और दो टेस्ट मैच खेले जाने हैं. T20 मैच 18, 20 और 22 दिसंबर को ऑकलैंड, हेमिल्टन और नेपियर में खेले जाएंगे. जबकि टेस्ट मैच 26 दिसंबर और तीन जनवरी से माउंट माउंगनुई और क्राइस्टचर्च में खेले जाने है.
इस सीरीज़ के लिए पाकिस्तान टीम को सभी फॉर्मैट के लिए एक कप्तान मिला है. बाबर आज़म को वनडे और टी20 के बाद अब टेस्ट की कप्तानी भी दी गई है.
2010 के बाद से पाकिस्तान न्यूज़ीलैंड को टेस्ट सीरीज़ में कभी नहीं हरा पाया है.
India vs Australia Series में रोहित नहीं हैं तो किससे करवाए ओपन?