The Lallantop
Advertisement

टेस्ट सीरीज से ठीक पहले चोटिल होने वाला कैप्टन टीम के लिए ठीक नहीं होगा!

लेकिन दूसरा कोई ऑप्शन भी तो नहीं है.

Advertisement
Img The Lallantop
Virat Kohli के बाद Rohit Sharma को अगले कप्तान के रूप में देखा जा रहा है (एपी फाइल)
28 जनवरी 2022 (Updated: 28 जनवरी 2022, 18:01 IST)
Updated: 28 जनवरी 2022 18:01 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
इंडियन टेस्ट क्रिकेट टीम से विराट कोहली के इस्तीफे ने इंडियन क्रिकेट में हलचल मचा दी है. इसी महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली 1-2 की हार के अगले ही दिन कोहली ने इंडियन टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी थी. कोहली ने ट्विटर के जरिए कप्तानी छोड़ने की घोषणा करते हुए क्रिकेट फ़ैन्स को चौंका दिया था. और इस इस्तीफे के बाद से ही इंडियन क्रिकेट के सर्वेसर्वा उनका उत्तराधिकारी खोजने में हलकान हैं. तमाम दावों और रिपोर्ट्स की मानें तो इस रेस में लिमिटेड ओवर के कैप्टन रोहित शर्मा सबसे आगे चल रहे हैं. रोहित जाहिर तौर पर एक प्रूवेन लीडर हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को कई सारी ट्रॉफीज जिताई है. और हाल के महीनों में टेस्ट क्रिकेट में उनका प्रदर्शन भी बेहतरीन रहा है. हालांकि रोहित के फिटनेस की समस्या लंबे वक्त से रही है. # Injured Rohit हैं समस्या इसी साल अप्रैल में 35 के होने जा रहे रोहित अक्सर चोटिल होते रहते हैं. और इसी के चलते कुछ लोगों का मानना है कि रोहित को टेस्ट टीम का कैप्टन नहीं बनाया जाना चाहिए. और ऐसे लोगों में पूर्व भारतीय विकेटकीपर सबा करीम भी शामिल हैं. हालांकि उनका ये भी मानना है कि रोहित के अलावा टीम के पास कोई और ऑप्शन नहीं है. करीम का मानना है कि हर फॉर्मेट में रोहित को कप्तानी सौंपना शॉर्ट-टर्म के लिए ऑप्शन हो सकता है. क्योंकि अगले डेढ़ साल में दो वर्ल्ड कप और एक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल होने है. एक पॉडकास्ट पर बात करते हुए करीम ने कहा,
'यहां तक कि अगर रोहित को सभी तीन फॉर्मेट में कप्तान बना भी दिया जाए, तो यह शॉर्ट-टर्म ऑप्शन हो सकता है. इंडियन क्रिकेट के लिए 2023 एक बहुत महत्वपूर्ण साल है. हमें वनडे वर्ल्ड कप खेलना है और साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का साइकल भी खत्म होगा. उन्हें इस फेज पर पहले देखना होगा.'
पूर्व BCCI सेलेक्टर करीम ने यह भी कहा कि मैनेजमेंट को एक यंगस्टर को भी तैयार करना होगा. जो आगे चलकर रोहित की जगह टीम इंडिया को लीड करेगा. करीम ने कहा,
'उन्हें किसी ऐसे को तैयार करना होगा जो सभी तीन फॉर्मेट्स में खेले. अभी रोहित इकलौते ऑप्शन हैं क्योंकि केएल राहुल या ऋषभ पंत जैसे किसी को तैयार ही नहीं किया गया. हालांकि लीड करना तो छोड़िए, तीनों फॉर्मेट्स में खेलना भी रोहित के लिए बड़ी चुनौती होगी.वह कई बार चोटिल हो चुके हैं और यहां तक कि वह अब भी रिहैब से ही लौट रहे हैं. इसलिए कोई बड़ा फैसला लेने से पहले फिजियो, ट्रेनर्स और उनकी फिटनेस से जुड़े सभी लोगों से बात की जानी चाहिए. हम कोई ऐसा कप्तान नहीं रख सकते जो किसी टेस्ट सीरीज की शुरुआत पर ही चोटिल हो जाए.'
बता दें कि हाल के सालों में रोहित ने चोट के चलते कई टेस्ट सीरीज मिस की हैं. वह न्यूज़ीलैंड और साउथ अफ्रीका की अहम सीरीज से बाहर रहे. जबकि ऑस्ट्रेलिया में भी उन्होंने फिटनेस इशू के चलते कुछ टेस्ट मिस किए थे.

thumbnail

Advertisement