The Lallantop
Advertisement

विंडीज के खिलाफ सीरीज से वापसी करेंगे रोहित शर्मा?

रोहित पर आई बड़ी अपडेट.

Advertisement
Img The Lallantop
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ कप्तानी करेंगे रोहित शर्मा ( फोटो क्रेडिट : PTI)
26 जनवरी 2022 (Updated: 26 जनवरी 2022, 09:54 IST)
Updated: 26 जनवरी 2022 09:54 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
टीम इंडिया के लिमिटेड ओवर्स कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पूरी तरह से फिट हो चुके हैं. रोहित वेस्टइंडीज़ के खिलाफ फरवरी में होने वाली लिमिटेड ओवर सीरीज से वापसी करेंगे. भारतीय टीम वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ सबसे पहले तीन मैच की वनडे सीरीज खेलेगी. सीरीज का पहला मुकाबला 6 फरवरी, दूसरा 9 फरवरी और तीसरा 11 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा. इसके बाद 16 से 20 फरवरी के बीच भारत और वेस्टइंडीज़ की टीम T20I सीरीज में आमने-सामने होंगी. सीरीज के तीनों मुकाबले कोलकाता में खेले जाएंगे. बता दें कि रोहित शर्मा मांसपेशी में खिंचाव की वजह से साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर हो गए थे. रोहित की गैरमौजूदगी में केएल राहुल ने वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी की थी. जहां टीम को 3-0 की करारी शिकस्त मिली. बहरहाल, रोहित पूरी तरह फिट होकर नेट्स में लौट चुके हैं. BCCI के एक सूत्र ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर PTI को बताया,
‘रोहित वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए फिट और उपलब्ध हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज शुरू होने तक रोहित के रिहैबिलिटेशन को साढ़े सात हफ्ते से अधिक का समय हो जाएगा. रोहित मुंबई में पहले ही ट्रेनिंग शुरू कर चुके हैं. बस फिटनेस टेस्ट के लिए उन्हें NCA से औपचारिक स्वीकृति लेनी है.’
बता दें कि वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टीम इंडिया का चयन 25 जनवरी को होना था. लेकिन कोच राहुल द्रविड़ और अन्य सेलेक्टर्स के ना रहने की वजह से यह नहीं हो पाया. Cricbuzz की रिपोर्ट मानें तो वेस्टइंडीज़ के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं हैं. वह अपना ट्रीटमेंट करवा रहे हैं और उन्हें ठीक होने में तीन हफ्ते का समय लग सकता है. अश्विन फरवरी-मार्च में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में लौट सकते हैं. जबकि तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को खराब फॉर्म की वजह से बाहर किया जा सकता है. रविन्द्र जडेजा और हार्दिक पंड्या की वापसी पर भी बात चल रही है. हाल ही में जडेजा को नेशनल क्रिकेट एकेडमी में बैटिंग और बोलिंग करते हुए देखा गया था. लेकिन अब तक NCA के फिजियो से पंड्या और जडेजा की फिटनेस रिपोर्ट नहीं आयी है. इसके अलावा वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement