इंसान की बेसिक जरूरतों में रोटी, कपड़ा और मकान के बाद अब वाई-फाई भी शामिल है. वाई-फाई न मिले तो इंसान हीर बिन रांझा सा हो जाता है. उसका खलूस फाख्ता हो जाता है. और जिन्हें रिलायंस जियो मिल गया है, वो इस धरती के सबसे निर्मोही प्राणी बन चुके हैं. जब तक 4G गोली न दे दे, तब तक न भूख, न प्यास, न मोदी, न पाकिस्तान.
लेकिन उनका क्या, जिनके पास 4G फोन नहीं है.
रिलायंस जियो ऐसे लोगों के लिए भी एक नजराना लाया है. जिनके पास 4G फोन नहीं है, वो जियो डॉन्गल 2 से मजा लूट सकते हैं. रिलायंस ने वरदान-स्वरूप ये उत्पाद बाजार में फेंक दिया है. हालांकि, इसमें एक दिक्कत है. इसमें बैटरी नहीं लगी है, जो कि इससे पहले आए रिलायंस के इसी तरह के दो सामानों में लगी हुई थी.
तो आपको करना ये है कि डिवाइस के साथ मिले सिम को उसमें फिट करके डिवाइस को किसी पावर सोर्स से कनेक्ट कर दीजिए. बोले तो पावर प्लग या लैपटॉप. बस, उसके बाद सिग्नल मिलने लगेगा.
कितने का है जियो डॉन्गल
रिलायंस ने पहले जियोफाई लॉन्च किया था. ये ऐसी डिवाइस है, जो वाई-फाई सिग्नल जेनरेट करती है. इसमें बैटरी भी थी, जिसकी वजह से इसे पावर प्लग या लैपटॉप से लगाने का चक्कर नहीं था. लेकिन अब ये नई डिवाइस आई है. जियो डॉन्गल 2. इसे यूज करने के लिए 4G फोन की जरूरत नहीं पड़ेगी और मुद्दे की बात, इसकी कीमत सिर्फ 1,999 रुपए है. खरीदना है तो रिलायंस के स्टोर पर चले जाओ.
इससे पहले आया था जियोफाई
जियो डोन्गल 2 रिलायंस जियो की तीसरी डिवाइस है. इससे पहले जियोफाई और जियोफाई 2 लॉन्च किया गया था. खास बात ये है कि अलग-अलग लॉन्च की गईं इन तीनों डिवाइस की कीमत 1,999 रुपए है. लेटेस्ट डिवाइस में दो इंडिकेटर भी हैं जो वाई-फाई और 4जी सिग्नल स्ट्रेन्थ दिखाते हैं.
ये भी पढ़ें:
रिलायंस जियो 4G के चाहने वालों को उसका ये डेटा जरूर देखना चाहिए
रिलायंस जियो की सबसे बड़ी धोखेबाजी पकड़ में आ गई है!
मैं इन 8 वजहों से रिलायंस जियो 4G सिम के 4 टुकड़े करके फेंकने वाला हूं
जियो रे रिलायंस के लाला! JIO के बारे में सारी बातें यहां जानिए