The Lallantop
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया सरकार के बाद अब फ्रांस सरकार ने बढ़ाई नोवाक जोकोविच की मुश्किलें!

बढ़ता जा रहा है जोकोविच का सरदर्द.

Advertisement
Img The Lallantop
सर्बिआ के टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच जिन्हे ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर कर दिया गया है (पीटीआई)
17 जनवरी 2022 (Updated: 17 जनवरी 2022, 15:04 IST)
Updated: 17 जनवरी 2022 15:04 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
वर्ल्ड नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच का वैक्सीन विवाद रुकने का नाम ही नहीं ले रहा. ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर होने के बाद जोकोविच अब फ्रेंच ओपन से भी बाहर हो सकते हैं. फ्रांस की स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री ने ऐलान कर दिया है कि कोई भी ऐसा खिलाड़ी फ्रेंच ओपन में भाग नहीं ले सकता, जिसे कोविड-19 की वैक्सीन नहीं लगी है. साथ ही मिनिस्ट्री ने ये भी साफ़ कर दिया है कि खिलाड़ी हो या दर्शक, किसी को भी इस मामले में कोई छूट नहीं दी जाएगी. रविवार, 16 जनवरी को फ्रांस की संसद में अप्रूव हुए नए वैक्सीन पास कानून के हिसाब से लोगों को रेस्तरां, कैफे, सिनेमा और लंबी दूरी की ट्रेन जैसे सार्वजनिक स्थानों में प्रवेश करने के लिए कोविड के टीकाकरण का प्रमाण पत्र साथ रखना होगा. इस बारे में बताते हुए फ्रांस की स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री ने सोमवार को कहा,
'नियम एकदम सिंपल है. जैसे ही ये कानून लागू होगा, उन सभी प्रतिष्ठानों में जो पहले से ही स्वास्थ्य पास के अधीन थे उनमें वैक्सीन पास रखना अनिवार्य होगा. और ये नियम अगली किसी भी सूचना आने तक सभी पर लागू रहेगा. फिर चाहे वह कोई दर्शक हो या प्रफेशनल खिलाड़ी.अगर रोलां गैरो की बात करें तो वह मई के महीने में है. अब और तब के हालातों में फर्क पड़ सकता है और उम्मीद है कि आगे हालत बेहतर ही होंगे. तो समय आने पर इस पर विचार किया जाएगा लेकिन इतना जरूर है कि किसी को भी कोई छूट नहीं दी जाएगी.'
बता दें कि जोकोविच ने अभी तक कोविड का टीकाकरण नहीं करवाया है. इसके चलते उन्हें साल के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन से भी बाहर कर दिया है. जिसके बाद अन्य कई खिलाड़ियों के लिए टाइटल जीतने का रास्ता काफी आसान हो गया है. हालांकि फ्रांस के स्टार टेनिस खिलाड़ी रफाएल नडाल ऐसा नहीं मानते हैं. सोमवार को पहले राउंड का अपना मैच जीतने के बाद नडाल ने कहा,
'बिना किसी संदेह के मैं ये कह सकता हूं कि खेल की सबसे आदर्श सिचुएशन वही है, जब दुनिया के बेस्ट खिलाड़ी कोर्ट पर हों और सबसे कीमती इवेंट्स में भाग ले रहे हों. अगर जोकोविच यहां खेल रहे होते तो वह सबके लिए अच्छा होता. इसमें कोई संदेह नहीं है.'
बता दें कि रॉजर फेडरर के साथ-साथ जोकोविच और नडाल के नाम भी टेनिस में 20-20 ग्रैंडस्लैम हो चुके हैं. और तीनों ही 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' यानी GOAT बनने की रेस में लगे हुए हैं. जोकोविच की अनुपस्थिति में नडाल के लिए ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत कर ग्रैंडस्लैम के मामले में सबसे आगे निकलने का ये बेहद अच्छा मौका है. बताते चलें कि फेडरर भी घुटने की चोट के चलते इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन में भाग नहीं ले रहे हैं.

thumbnail

Advertisement