जब से पेट्रोल के दाम 100 रुपए पहुंचे हैं तब से लोग सोशल मीडिया पर बीजेपी को आइना दिखा रहे हैं. कोई पीएम मोदी का पुराना वीडियो निकाल कर डाल रहा है तो कोई स्मृति ईरानी की पुरानी तस्वीरें और कमेंट शेयर कर रहा है. इसी तरह का एक वीडियो मशहूर वकील प्रशांत भूषण ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पेट्रोल-डीजल के दामों पर अपनी बात रखते दिखाया गया है. शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ना और घटना ऑयल मार्केटिंग कंपनियों पर आधारित है. इसका सरकार से कुछ भी लेना देना नहीं है. रोचक बात यह है कि 2013 के एक वीडियो में तेल के दाम बढ़ने का वह कुछ अलग ही कारण बता रही हैं. सबसे पहले ट्वीट के साथ दिया यह वीडियो देखिए.
#NirmalaTai Then & Now. Lies & Hypocrisy personified! pic.twitter.com/LUrxOrbGFM
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) February 22, 2021
‘पहले सरकार जिम्मेदार अब तेल कंपनियां’
2013 में निर्मला सीतारमण कहती दिखाई दे रही हैं कि
अगर आप सही में आम लोगों पर से बोझ कम करना चाहते हैं तो केंद्र में बैठी कांग्रेस पार्टी को आम लोगों की परेशानी सुननी चाहिए. उन्होंने पेट्रोल की कीमत 7 रुपए से ज्यादा बढ़ा दी है.
2021 में वह कह रही हैं
ये तो देश की ऑयल कंपनियों को तय करना है कि रेट ऊपर जाएगा या नीचे आएगा. तकनीकी तौर पर ऑयल की कीमत को मुक्त कर दिया गया है. इस पर सरकार का कोई कंट्रोल नहीं है. सब काम ऑयल कंपनियों का है, वो इसे खरीद कर लाती हैं रिफाइन करती हैं फिर इसका वितरण करती हैं. इसमें अपना लॉजिस्टिक आदि भी जोड़ती हैं.
लोग ने मजे ले लिए
यह वीडियो वाला ट्वीट काफी वायरल हो रहा है. इसे 16 हजार से ज्यादा लोग लाइक और 5 हजार से ज्यादा लोग रीट्वीट कर चुके हैं. लोग इस ट्वीट पर तरह-तरह से मजे ले रहे हैं. एक सज्जन ने लिखा कि 2013 में बिना लॉजिक लगाए सरकार को घेरने के लिए कुछ भी बोल दिया अब ज अपनी सरकार आई तो ये सब करना पड़ रहा है. एक ने लिखा कि इस तरह की बातों की वजह से ही किसान भी सरकार का भरोसा नहीं कर रहे हैं.
तेल की कीमत लगातार बढ़ रही हैं
देश भर में तेल की कीमतें बड़ी तेजी से बढ़ रही हैं और इसे लेकर कांग्रेस प्रेसिडेंट सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को चिट्ठी भी लिखी है. राजस्थान के गंगानगर से 100 रुपए लीटर पेट्रोल बिकने की खबरें भी आई हैं. फरवरी में अब तक पेट्रोल-डीजल के रेट में 14 बार बढ़ोतरी हुई है. इस दौरान दिल्ली में पेट्रोल 4.03 रुपए और डीजल 4.24 रुपए महंगा हुआ है. इससे पहले जनवरी में रेट 10 बार बढ़े. इस दौरान पेट्रोल की कीमत में 2.59 रुपए और डीजल में 2.61 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी. वहीं अगर 2021 की बात करें तो इस साल अब तक पेट्रोल 6.77 रुपए और डीजल 7.10 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ है.
वीडियो – पेट्रोल के दाम बढ़ने के पीछे की वजह बताते हुए केंद्र सरकार ने ऑयल बॉन्ड का जिक्र कर क्या कहा?