The Lallantop
Advertisement

रिटायरमेंट लेते वक्त देश के लिए क्या बोले मोहम्मद हफीज़?

फ्रैंचाइज क्रिकेट खेलेंगे हफीज़.

Advertisement
Img The Lallantop
इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेलेंगे मोहम्मद हफीज़ (फोटो – पीटीआई)
3 जनवरी 2022 (Updated: 3 जनवरी 2022, 11:11 IST)
Updated: 3 जनवरी 2022 11:11 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
मोहम्मद हफीज़. पाकिस्तान के ऑल राउंडर. इस खिलाड़ी ने बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए खूब रन बनाए है. इतने कि इनका नाम टॉप 10 खिलाड़ियों में आता है. अब इनका ज़िक्र इसलिए हो रहा है क्योंकि 3 जनवरी 2022 को मोहम्मद हफीज़ ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है. हालांकि, वो अभी भी फ्रैंचाइज क्रिकेट खेलते हुए दिखेंगे. अपने रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए मोहम्मद हफीज़ ने कहा,
‘आज मैं आधिकारिक तौर पर अपनी खूबसूरत यात्रा से संन्यास लेना चाहता हूं, जिसकी शुरुआत मैंने 18 साल पहले पाकिस्तान क्रिकेट से की थी. मैंने बड़े गर्व के साथ पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया और इन 18 साल के दौरान मैंने जो कुछ भी खेला है, सम्मान के साथ खेला और चाहे वह मैदान पर हो या मैदान के बाहर की गतिविधियां, मैंने पाकिस्तान का झंडा ऊंचा करने की कोशिश की है.’
अपनी बात आगे रखते हुए हफीज़ ने कहा,
‘मैं अपने करियर और उपलब्धियों से बहुत खुश और संतुष्ट हूं जो वास्तव में पाकिस्तान के लिए थी. मैंने पूरे गर्व के साथ पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया लेकिन मैं अंतरराष्ट्रीय लीग्स खेलना जारी रखूंगा. जब तक मैं फिट हूं और अपने प्रदर्शन से योगदान कर सकता हूं.’
मोहम्मद हफीज़ का करियर करीबन 18 साल का रहा है. उनका इंटरनेशनल डेब्यू 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे मुकाबले में हुआ था. तब से अब तक उन्होंने टीम के लिए 392 मुकाबले खेले, जिसमें 52 टेस्ट, 218 वनडे और 119 T20I मुकाबले रहे. हफ़ीज़ के नाम कुल 12,780 इंटरनेशनल रन और 253 विकेट रहे. साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के लिए 32 प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी जीते हैं. इस मामले में वह चौथे नंबर पर हैं. उनसे पहले शाहिद अफरीदी के नाम 43, वसीम अकरम के नाम 39 और इंज़माम उल हक के नाम 33 मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड हैं. # PCB चेयरमैन ने क्या कहा? हफीज़ के रिटायरमेंट पर PCB के चीफ रमीज़ राजा ने उनको बधाई दी है. उन्होंने कहा,
‘हफीज़ पूरे दिल से क्रिकेटर रहे हैं, जिन्होंने लंबे और फलदायी करियर के लिए अपने खेल पर खूब मेहनत की है. उनका गेम समय के साथ बदला है. और उन्होंने अलग फॉर्मट के साथ तालमेल बिठाने के लिए बढ़िया काम किया है. बाद में अपने करियर में, वह एक T20 स्पेशलिस्ट बन गए. जहां पर वो इस मॉर्डन डिमांड वाले टेस्टिंग फॉर्मट में कभी भी आउट ऑफ टच नहीं दिखे. उनकी बल्लेबाज़ी ने एक तेज मोड़ लिया, जहां पर वो अपनी मर्ज़ी से छक्के लगाते थे.’
अपनी बात खत्म करते हुए रमीज़ राजाने कहा,
‘उन्होंने हरे रंग का ब्लेज़र गर्व के साथ पहना है जिसके लिए हम, PCB उनके आभारी है. मैं उन्हें उनके भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं देता हूं और पाकिस्तान क्रिकेट में उनके शानदार योगदान के लिए उन्हें फिर से धन्यवाद देता हूं.’
बताते चलें कि हफीज़ ने आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला T20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement