कुमार सानू ने ये भी कहा कि जान कुमार सानू को अपना नाम जान रीता भट्टाचार्या लिखना चाहिए.
जान कुमार सानू और कुमार सानू के बीच तल्खी बढ़ती ही जा रही है. बिग बॉस के घर से निकलने के बाद जान कुमार सानू ने पापा कुमार सानू की परवरिश को लेकर की गई टिप्पणी पर जवाब दिया था. जान ने कहा था कि उनकी मां रीता भट्टाचार्या ने अकेले उनकी परवरिश की है तो किसी को भी उस पर सवाल उठाने का हक नहीं. अब जान कुमार के इस जवाब पर कुमार सानू ने अपना रिएक्शन दिया है.
बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कुमार सानू ने इस बात को बताया कि आखिर वो अपने तीनों बच्चों, जेसी, जीको और जान से क्यों नहीं मिलते थे. कुमार सानू ने बताया कि उनेक बच्चों की कस्टडी उनकी एक्स वाइफ रीता भट्टाचार्या के पास थी. कुमार सानू ने ये भी कहा कि जान कुमार सानू को अपना नाम, जान रीता भट्टाचार्या रख लेना चाहिए. क्योंकि उनकी मां ने उनके लिए बहुत कुछ किया है.
अपने बच्चों से कम मिलने की बात पर कुमार सानू ने कहा-
जहां तक मुझे याद है, मैं दूसरी शादी के बाद इंडिया से बाहर चला गया क्योंकि मुझे मुंबई में काम नहीं मिल रहा था. मगर जब भी मैं इंडिया आता था तो मेरे बच्चों जेसी, जीको और जान से ज़रूर मिलता था. हम बाहर खाने पर साथ जाते थे. वो अपनी लाइफ में बिज़ी थे, मगर जब भी वो मुझसे मिलना चाहते थे और मैं मुंबई में होता था तो उनसे मिलने की कोशिश करता था. इसके अलावा हम फोन से भी लगातार टच में रहते थे.
जान कुमार सानू ‘बिग बॉस 14’ के कंटेस्टेंट रहे और उनकी जर्नी काफी विवादों से घिरी भी रही.
कुमार सानू ने कहा,
मेरा काम ऐसा था कि मैं उसके लिए एक जगह पर लंबे समय तक नहीं रह पाता था. मैं अपनी वाइफ सलोनी और दोनों बेटियों के साथ भी ज़्यादा समय नहीं बिता पाता था, मुझे दुनिया भर में कॉन्सर्ट के लिए जाना पड़ता था.
कुमार सानू ने कहा,
मैंने एक इंटरव्यू में सुना और जान बिग बॉस के घर में भी ये कह रहे थे कि उनकी मां ही उनके लिए मां और बाप हैं. मैं उनका, उनकी मां के प्रति इस भावना का सम्मान करता हूं, मैं समझता हूं उनकी मां को और सम्मान मिलना चाहिए. उन्हें (जान को) अपने नाम के आगे मेरा नहीं बल्कि अपनी मां का नाम जोड़ना चाहिए. उन्हें जान कुमार सानू नहीं बल्कि जान रीता भट्टाचार्या लिखना चाहिए. क्योंकि रीता जी ने उन लोगों के लिए बहुत कुछ किया है.
जान कुमार ने क्या कहा था,
कुमार सानू और उनके पिता के बीच रिश्तों को लेकर मतभेद की खबरें आती रहीं.
बिग बॉस में मराठी भाषा को लेकर जान खूब चर्चा में रहे. इसके बाद कुमार सानू ने एक वीडियो बना कर लोगों से उनकी तरफ से माफी मांगी. इसी वीडियो में कुमार सानू ने जान की परवरिश पर भी बातें कहीं थीं. बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद जान कुमार सानू ने उनकी इसी बात का जवाब दिया था. जान ने कहा था,
मेरी मां, रीता भट्टाचार्या ने हम तीनों भाई-बहनों को अकेले ही बड़ा किया है. पिता हमारी ज़िंदगी का हिस्सा कभी रहे ही नहीं. उन्होंने कभी मुझे एक सिंगर के रूप में सपोर्ट और प्रमोट क्यों नहीं किया? आप उनसे पूछ सकते हैं इसके पीछे की वजह?
जान ने आगे कहा,
मुझे लगता है कि किसी का ये अधिकार नहीं कि वह मेरी परवरिश पर सवाल उठा सके. हर किसी ने मुझे शो में देखा है और उन्होंने मेरी परवरिश की सराहना की है. मुझे लगता है कि मैं किसी को इसपर जवाब भी नहीं दूंगा. मैं तो कहूंगा कि किसी भी पिता को अपने बच्चों से इतनी नफरत नहीं करनी चाहिए. वह भी इतने लंबे समय तक. आपके पार्टनर के साथ आपके मतभेद हो सकते हैं, लेकिन आपसी सहमति से सभी यह सुनिश्चित करते हैं कि बच्चों पर इसका बुरा असर न पड़े.
टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ से जान कुमार सानू बाहर आ गए हैं. कंटेस्टेंट संग इनकी नोकझोंक काफी चर्चा में रही. निक्की के साथ इनकी दोस्ती भी काफी दिलचस्प रही.
वीडियो:
दी सिनेमा शो: जान कुमार सानू ने पिता कुमार सानू के दिए बायन पर क्या जवाब दिया?
0
0
0
लगातार लल्लनटॉप खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करें