इंडिया वर्सेज़ साउथ अफ़्रीका. पहला वन डे मैच. जगह – डर्बन. किंग्समीड मैदान. साउथ अफ़्रीका ने बैटिंग की पहले. इंडिया ने बॉलिंग. (दरअसल उनके पास और कोई ऑप्शन ही नहीं था.) इनिंग्स ख़तम हुई. मालूम चला कि साउथ अफ़्रीका ने कुल 269 रन बनाए हैं. विकेट गिरे 8. जिस हिसाब से स्कोर बना है, जिस हिसाब से टेस्ट मैचों में इंडिया की बैटिंग चल रही थी, 270 का टार्गेट थोड़ा गंभीर टार्गेट मालूम दे रहा है. लेकिन इस पूरे दौरान एक आदमी बहुत मस्त काम कर गया. कुलदीप यादव.
कुलदीप ने 10 ओवर फेंके और उसमें 34 रन दिए. उस समय जब बाकी बॉलर्स 6-7 की इकॉनमी से गेंद फेंक रहे थे, कुलदीप यादव रन रोकने में लगा हुआ था. कुलदीप की ही मेहनत का नतीजा है कि इंडिया ने साउथ अफ़्रीका को 300 से पहले ही रोक लिया. वरना मामला और भी टाइट होने वाला था.
कुलदीप रिस्ट स्पिनर हैं. अर्थात कलाई से गेंद फ़ेंकते हैं. भारत के एकमात्र चाइनामैन गेंदबाज भी हैं. उन्होंने एक बार फिर से साबित किया है कि रिस्ट स्पिनर्स इस वक़्त रन रोकने में और खेल को प्रभावित करने में बढ़िया रोल अदा कर रहे हैं. उन्हें हाल ही में आईपीएल के लिए हुई नीलामी में भी काफ़ी फायदा मिला है. उन्हें पहले तो रॉयल चैलेंजर्स ने 5.8 करोड़ में खरीदा था लेकिन तुरंत ही उनकी पुरानी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने ‘राइट-टु-मैच’ कार्ड का इस्तेमाल किया और उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया. ये बताता है कि उनकी टीम उनपर किस कदर भरोसा कर रही है और वो उनके लिए कितने ज़रूरी हैं. ये सारी चीज़ें कुलदीप यादव ने आज प्रूव भी कर दी हैं.
कुलदीप ने असली काम तो ड्यूमिनी को आउट करके किया था. कुलदीप खुद कहते हैं कि वो शेन वॉर्न को फॉलो करते हुए आए हैं. कुलदीप ने ड्यूमिनी को गुगली से आउट किया. कुलदीप भले ही लेफ़्ट आर्म बॉलर हों और शेन वॉर्न राइट हैंड से फेंकने वाले, लेकिन कुलदीप ने उन्हें ही देखते हुए गेंदबाजी करनी सीखी. ऐसा इसलिए क्यूंकि लेफ़्ट आर्म स्पिनर्स की इस कदर कमी है की उनके वीडियो देखने को नहीं मिलते थे और उन्हें शेन वॉर्न से ही काम चलाना पड़ा. सालों बाद कुलदीप की मुलाक़ात ऑस्ट्रेलियन स्पिनर ब्रैड हॉग से हुई जिनकी आपस में दोस्ती हो गई और अब कुलदीप स्काइप के ज़रिये हॉग से जुड़कर टिप्स वगैरह लेते हैं.
WATCH – Kuldeep bowls Duminy out with a googly https://t.co/WSMAZQQiAU
— The Lallantop (@TheLallantop) February 1, 2018
ये भी पढ़ें:
चीते की चाल, धोनी की कीपिंग और कोहली के कैच पर संदेह नहीं करते!
DRS नहीं लिया और बल्लेबाज आउट हो गया, साउथ अफ़्रीका का ध्यान किधर है?
थोड़ा और चूक जाते तो शाम तक न खेल पाते विराट कोहली
अज़हरुद्दीन का वो क्रिकेट रिकॉर्ड जो दुनिया में आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है
क्रिकेट का वो काला दिन, जब दो भाइयों ने मिलकर मैदान पर सबसे गंदी चीटिंग की
इंग्लैंड मैच जीत रही थी, फिर अजय जडेजा आया और एक ओवर में मैच पलट दिया