बॉलीवुड के बेहतरीन अदाकारों में शुमार और अक्सर ठंडा दिमाग रखने वाले मनोज बाजपेयी को गुस्सा आ गया है. वजह हैं- कमाल राशिद खान. छोटा नाम- केआरके. अक्सर फिल्म इंडस्ट्री, खेल, पॉलिटिक्स के लोगों को रोस्ट करते रहते हैं, ट्रोल करते रहते हैं. कई बार अब्यूसिव लैंग्वेज तक पर उतर आते हैं. ये सब करने के लिए केआरके का पसंदीदा मीडियम है ट्विटर. केआरके ने चार जुलाई को फिर ट्वीट किया.
लिखा –
“मैं जल्द ही हंसल मेहता और मनोज बाजपेयी का रिव्यू करूंगा. वो ये (रिव्यू) डिज़र्व करते हैं. आप लोग प्लीज़ इसे सुनते वक्त हेडफोन का इस्तेमाल करना.”
My review of Hansal and Manoj is coming soon! They deserve it. People pls use headphones to hear it.
— KRK (@kamaalrkhan) July 4, 2020
केआरके का साफ इशारा था कि वे बुरी भाषा में हंसल मेहता और मनोज बाजपेयी के काम पर अपना रिव्यू देने वाले हैं.
इस पर डायरेक्टर हंसल मेहता ने रिप्लाई किया –
“मुझसे भिड़ने की हिम्मत भी मत करना. मैं किसी भी बुरी भाषा या गाली को बर्दाश्त नहीं करूंगा. तुम्हारी हरकतें मेरे साथ नहीं चलेंगी. तुम्हारी बदतमीजी मुझपर कोई असर नहीं डाल पाएगी. मुझसे दूर रहो. इसे चेतावनी समझना.”
Don’t you dare mess with me. I will not take any slander or abuse lying down. Your bullying will not work with me. Your filth can neither make nor break me. Stay away. Consider this a warning. https://t.co/98XXybWKmx
— Hansal Mehta (@mehtahansal) July 4, 2020
फिर इस पर आया बॉलीवुड के सरदार खान यानी मनोज बाजपेयी का जवाब. उन्होंने हंसल मेहता के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा –
“अब जो जंग शुरू होगी, वो मुकाम के पहुंचने तक लड़ी जाएगी. मैं फिर कहता हूं समस्या ये व्यक्ति तभी बनता है, जब हमारे बीच के लोग इस तरह के लोगों का उत्साह बढ़ाते हैं. आप सब अनफॉलो करें, ताकत अपने आप ख़त्म हो जाएगी.”
अब जो जंग शुरू होगी वो मुक़ाम के पहुँचने तक लड़ी जाएगी ! मैं फिर कहता हूँ समस्या ये व्यक्ति तभी बनता है जब हमारे बीच के लोग इस तरह के लोगों का उत्साह बढ़ाते हैं।आप सब unfollow करें ताक़त अपने आप ख़त्म हो जाएगी । https://t.co/JIXgdI0zye
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) July 4, 2020
हाल ही में मनोज बाजपेयी की फिल्म भोसले SONY LIV पर स्ट्रीम हुई है. मनोज इसके प्रमोशन के लिए भी ट्विटर पर एक्टिव हैं.
हंसल मेहता के एकेडमी अवॉर्ड्स को ‘नेपोटिज़्म’ कहने पर बवाल क्यों हुआ?