The Lallantop
Advertisement

बिना बताए फोन खरीदने से नाराज पति ने दे दी पत्नी की सुपारी, जानिए फिर क्या हुआ?

पति ने जब मना कर दिया तो महिला ने ट्यूशन पढ़ाकर खरीद लिया मोबाइल

Advertisement
आरोपी को केरल के कन्नूर से गिरफ्तार किया गया है. (प्रतीकात्मक फोटो)
आरोपी को केरल के कन्नूर से गिरफ्तार किया गया है. (प्रतीकात्मक फोटो)
24 जनवरी 2022 (Updated: 24 जनवरी 2022, 12:03 IST)
Updated: 24 जनवरी 2022 12:03 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता (Kolkata) से एक अजीब मामला सामने आया है. गुरुवार, 20 जनवरी को यहां एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी को मरवाने के लिए सुपारी दे दी. इसके बाद सुपारी लेने वाले लोगों ने महिला को जान से मारने की कोशिश की, लेकिन महिला बाल-बाल बच गई. इस हमले में उसके सिर और गले पर गहरी चोटें आई हैं. यह घटना पश्चिमी कोलकाता के नरेंद्रपुर इलाके की है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति और हत्या का प्रयास करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. मामला क्या है? हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक नरेंद्रपुर इलाके की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि उसने कुछ महीने पहले अपने पति से मोबाइल फोन खरीदने की इच्छा जताई थी, लेकिन पति ने फोन दिलाने से इनकार कर दिया. इसके बाद पीड़ित महिला ने बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर पैसे जोड़े और इन्हीं पैसों से उसने बीती 1 जनवरी को एक मोबाइल फोन खरीद लिया. महिला के पति को जब इस बात का पता चला तो वह बहुत नाराज हुआ, दोनों के बीच झगड़ा हुआ और बात इतनी बढ़ गई कि पति ने मोबाइल इस्तेमाल करने पर पत्नी को जान से मारने की धमकी दे दी. पीड़ित महिला ने आगे बताया कि इसके बाद गुरुवार, 20 जनवरी की रात को सोने से पहले उसका पति घर का मेन गेट बंद करने के लिए बाहर गया. लेकिन कुछ समय तक जब वह वापस नहीं लौटा तो वह भी उसे बुलाने के लिए घर से बाहर निकली. इसी दौरान महिला पर 2 लोगों ने हमला कर दिया. इस हमले में महिला बुरी तरह जख्मी हो गई. महिला ने शोर मचाया, चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मदद के लिए अपने घरों से बाहर निकल आए. पड़ोसियों ने महिला के पति और एक हमलावर को मौके पर ही पकड़ लिया, जबकि एक हमलावर भागने में कामयाब रहा. कोलकाता पुलिस ने क्या बताया? पश्चिमी कोलकाता के नरेंद्रपुर थाने के एक पुलिस अधिकारी ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि हत्या की साजिश रचने वाले 40 वर्षीय आरोपी का नाम राजेश झा है. एक हमलावर जो पकड़ा गया है, उसका नाम सुरजीत है. इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है और हमला करने वाले दूसरे आरोपी की तलाश जारी है. पुलिस के मुताबिक महिला के सिर और गले पर हमला किया गया, उसके गले पर सात टांके आए हैं. पुलिस की ओर से यह भी बताया गया है कि पीड़ित महिला के पास बीकॉम की डिग्री है और वह कुछ बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती है. वहीं उसका पति एक मोबाइल स्टोर पर काम करता है. दोनों की दो बेटियां है जिनमें से एक 11 साल और दूसरी 5 साल की है.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement