The Lallantop
Advertisement

पंजाब छोड़ किस टीम के कप्तान बनेंगे केएल राहुल?

ऑक्शन से पहले आ रही है बड़ी खबर.

Advertisement
Img The Lallantop
भारतीय बल्लेबाज़ केएल राहुल (फोटो: पीटीआई)
25 नवंबर 2021 (Updated: 25 नवंबर 2021, 12:12 IST)
Updated: 25 नवंबर 2021 12:12 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
62.60. T20 क्रिकेट में अगर किसी बल्लेबाज़ की ये बैटिंग एवरेज है तो मानकर चलिए उस बंदे ने भर-भरकर रन बनाए हैं. आपको नाम बताएंगे तो आप कहेंगे हां यार ये तो वैसे भी खूब रन बनाता है. नाम है IPL में पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल का. केएल राहुल 2018 से पंजाब किंग्स टीम के साथ मौजूद हैं. मौजूद ही नहीं वो टीम के कप्तान भी हैं. लेकिन उनकी कप्तानी में भी टीम की रूठी किस्मत नहीं बदली. अब ऐसी खबरें हैं कि 2022 में राहुल पंजाब के कैम्प में नहीं दिखेंगे. मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स बता रही हैं कि राहुल ने पंजाब की टीम से अलग होने का फैसला कर लिया है. वो अगले सीज़न यानि IPL 2022 में IPL की नई टीम लखनऊ के लिए खेलते दिख सकते हैं. इतना ही नहीं खबर तो ये भी है कि वो लखनऊ टीम की कप्तानी करेंगे. इनसाइड स्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ टीम की सीनियर मैनेजमेंट ने राहुल से कई बार मुलाक़ात की है. इन मुलाकातों में राहुल लखनऊ की टीम के साथ जुड़ने के लिए तैयार हो गए हैं. इतना ही नहीं वो टीम की कप्तानी करने के लिए भी तैयार हैं. BCCI के नए नियमों के हिसाब से IPL 2022 के साथ जुड़ने वाली टीमें मेगा ऑक्शन से पहले केवल चार खिलाड़ियों को अपने दल में रख  सकती हैं. लेकिन जब तक मौजूदा आठ फ्रेंचाइज़ी अपने रिटेन किए हुए खिलाड़ी निर्धारित नहीं कर लेतीं. तब तक नई फ्रेंचाइज़ी खिलाड़ियों को अपनी टीम में साइन नहीं कर सकती. मौजूदा टीमों द्वारा खिलाड़ियों को रिटेन करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर है. IPL 2022 आठ टीमों से बढ़ाकर 10 टीमों के बीच खेला जाएगा. अगले साल होने वाले IPL में पुरानी आठ टीमों के साथ लखनऊ और अहमदाबाद की टीमें भी खेलेंगी. अक्टूबर के महीने में हुए ऑक्शन में RP-SG ग्रुप ने 7090 करोड़ में लखनऊ की फ्रेंचाइज़ी अपने नाम की तो वहीं CVC कैपिटल ने 5625 करोड़ में अहमदाबाद टीम की फ्रेंचाइज़ी हासिल की थी. इन दोनों टीमों के जुड़ने से मैचों की संख्या और टूर्नामेंट का समय भी बढ़ने की उम्मीद है. 30 नवंबर को रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट के बाद IPL 2022 ऑक्शन की तारीखों का ऐलान भी किया जाएगा. जिसमें ये तय होगा कि कौन कौन से स्टार्स इस सीज़न बदली हुई टीमों में नज़र आ सकते हैं.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement