कीगन पीटरसन. साउथ अफ्रीका की नई उम्मीद. भारत के खिलाफ बल्ले से कमाल करने के बाद कीगन पीटरसन ने फील्डिंग में भी अपना लोहा मनवाया है. केपटाउन टेस्ट के तीसरे दिन पीटरसन ने हैरतअंगेज कैच लपककर सभी को हैरान कर दिया. बात तीसरे दिन के पहले ओवर की है. गेंद मार्को येनसन के हाथ में थी. ओवर की दूसरी गेंद. मार्को येनसन को पिच से अतिरिक्त उछाल मिली. गेंद लेग स्टंप पर थी. पुजारा ठीक से खेल नहीं पाए. बचने की कोशिश की. गेंद ने ग्लव्स और बल्ले को छुआ.
और फिर लेग गली में तैनात कीगन पीटरसन ने हवा में लंबी छलांग लगाते हुए एक हाथ से शानदार कैच लपक लिया. कीगन पीटरसन के इस कैच पर खुद पुजारा हैरान रह गए. किसी को भरोसा ही नहीं हो रहा था कि कीगन पीटरसन ऐसा भी कुछ कर जाएंगे. चेतेश्वर पुजारा नौ रन बनाकर आउट हुए. 33 गेंदों का सामना किया और अपनी पारी में दो चौके लगाए.
What a catch by Keegan Petersen! This is a good start for the #Proteas. #SAvIND #SABCcricket pic.twitter.com/6zfo6TLU5d
— SABC Sport (@SPORTATSABC) January 13, 2022
साउथ अफ्रीका को पुजारा के रूप में तीसरी सफलता मिली. इतना ही नहीं, मार्को येनसन ने पुजारा का विकेट लेते ही बड़ा रिकॉर्ड भी बना दिया. अब वह साल 1992 के बाद साउथ अफ्रीका के लिए डेब्यू टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. मार्को येनसन ने शॉन पॉलक को पछाड़ा. जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 1995-96 में 16 विकेट झटके थे. इस टेस्ट सीरीज में पुजारा, येनसन का 17वां शिकार बने.
और इन सबके बीच कीगन पीटरसन के हैरतअंगेज कैच की खूब चर्चा हो रही है. साउथ अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज तबरेज शम्सी ने कीगन पीटरसन की तारीफ करने में जरा भी देरी नहीं की. तबरेज शम्सी ने पीटरसन के कैच पर लिखा,
Oh my goodness!!!!!@KeeganKP 🔥🔥
— Tabraiz Shamsi (@shamsi90) January 13, 2022
जबकि एक ट्विटर यूजर ने लिखा,
‘क्या वो एक पक्षी है? क्या वो एक प्लेन है? वो कीगन पीटरसन हैं, जिन्होंने लेग स्लिप में दाई ओर छलांग लगाते हुए एक हाथ से सीरीज का सबसे बेहतरीन कैच लपका है. दिन की दूसरी गेंद पर ही पुजारा चलते बने. साउथ अफ्रीका की शानदार शुरुआत.
Is that a bird? Is that a plane? It’s just Keegan Petersen flying to his right to take the catch of the series at leg slip. Stunning one-handed pluck. Pujara is gone second
ball of the day. What a start for South Africa! #INDvSA #SAvIND— Anand Vasu (@anandvasu) January 13, 2022
पीटरसन के इस शानदार कैच पर एक ट्विटर यूजर ने तो उन्हें स्पाइडरमैन करार दे दिया. और लिखा,
‘टेस्ट क्रिकेट में एक और स्पाइडरमैन. कीगन पीटरसन.’
Another spiderman in test cricket. Keegan Petersen 🔥 pic.twitter.com/Z6slUiUwke
— Raja Sekhar Cricket (@CricketWithRaju) January 13, 2022
एक अन्य ट्विटर यूजर ने पीटरसन की तरफ करते हुए लिखा,
‘कीगन पीटरसन के द्वारा एक शानदार कैच. साउथ अफ्रीका को मैच में बनाए रखने के लिए कीगन पीटरसन अपनी तरफ से सब कुछ दे रहे हैं.’
A terrific take from Keegan Petersen. He his giving everything from his end to make South in the contest.#cricket#CricketTwitter#INDvsSA#SAvsINDpic.twitter.com/1nATTAM3uI
— CricInformer(Cricket News & Fantasy Tips) (@CricInformer) January 13, 2022
बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है. भारत ने पहली पारी में कोहली के 79 रन की बदौलत 223 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मेजबान साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 210 रन पर समेट दिया. जसप्रीत बुमराह ने सबसे अधिक पांच विकेट झटके. तीसरे दिन का खेल प्रगति पर है.
लंच तक भारत ने चार विकेट खोकर 130 रन बना लिए हैं.
पंत पर गौतम गंभीर के जवाब से आप भी सहमत होंगे