The Lallantop
Advertisement

RCB ने छोड़ा तो ऑक्शन में जाए बिना ही कैसे मालामाल हो सकते हैं चहल?

आकाश चोपड़ा ने एक रास्ता बताया है.

Advertisement
Img The Lallantop
(फोटो - पीटीआई)
3 दिसंबर 2021 (Updated: 3 दिसंबर 2021, 10:14 IST)
Updated: 3 दिसंबर 2021 10:14 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
विराट कोहली, मोहम्मद सिराज़ और ग्लेन मैक्सवेल. ये वो तीन खिलाड़ी हैं जिन्हें RCB की टीम ने IPL 2022 के लिए रिटेन करने का फैसला किया है. लेकिन एक खिलाड़ी है जिसके रिटेन ना किए जाने पर लोगों ने ढेर सारी चर्चा की. वो नाम है टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेन्द्र चहल का. चहल को उनकी टीम ने रिटेन नहीं किया है ऐसे में उनके मेगा ऑक्शन की जाने की उम्मीद है. लेकिन टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज़ मशहूर कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा को लगता है कि वो ज़रूरत ही नहीं पड़ेगी कि चहल को ऑक्शन में उतरना पड़े. आकाश चोपड़ा को लगता है कि RCB के इस पूर्व लेग स्पिनर को IPL 2022 से जुड़ रही दो नई टीमें लखनऊ और अहमदाबाद रिटेंशन नियम के जरिए पहले ही अपनी टीम में ले लेंगी. ऐसे में RCB की टीम को मुम्बई इंडियंस के स्पिनर राहुल चाहर के साथ जाना पड़ सकता है. आकाश चोपड़ा ने इस मामले में क्या कुछ कहा आपको बताते हैं. आकाश ने कहा,
'RCB को राशिद खान तो नहीं मिलेंगे, वो उनके बारे में भूल सकते हैं. इसके बजाय वो राहुल चाहर के पीछे जाएंगे. लेग स्पिनर के अलावा कोई और स्पिनर चिन्नास्वामी स्टेडियम में काम नहीं करता. वह हवा में काफी तेज गेंदबाजी भी करते हैं. रवि बिश्नोई भी एक विक्लप हैं लेकिन मुझे लगता है कि वो राहुल पर खूब पैसा खर्च करेंगे. चहल शायद मेगा-ऑक्शन तक पहुंचे ही नहीं.'
आकाश चोपड़ा की बात में कुछ-कुछ सच्चाई तो है क्योंकि अहमदाबाद और लखनऊ की टीमें तीन खिलाड़ियों को मेगा-ऑक्शन से पहले खरीद सकती है. उन्हें अपनी नई टीम तैयार करनी है जिसमें वो ज्यादा से ज्यादा दो भारतीय और एक विदेशी खिलाड़ी खरीद सकते हैं. ऐसे में अगर एक तगड़ा लेग स्पिनर चाहिए तो चहल एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं. 25 दिसंबर तक लखनऊ और अहमदाबाद की टीमों को खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार करके भेजनी है. # RCB के लिए चहल का प्रदर्शन युजवेंद्र चहल 2014 से RCB के लिए खेल रहे हैं. IPL की हिस्ट्री में वो RCB टीम के सबसे सफल गेंदबाज़ रहे हैं. उन्होंने टीम के लिए 112 पारियों में 139 विकेट निकाले हैं. बीते सीज़न की बात करें तो IPL 2021 के सेकेंड लेग में खेले आठ मैच में उन्होंने 14 विकेट अपने नाम किए थे. ये विकेट 13.1 की एवरेज और 6.13 की इकॉनमी रेट से आए.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement