दिल्ली कैपिटल्स जीत के रथ पर सवार है. IPL सीज़न 2021 के सेकेंड लेग की शुरुआत में ही दोनों मैच जीत टीम पॉइंट्स टेबल में नंबर एक पर काबिज़ हो गई है. शनिवार 25 सितम्बर को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए अपने 10वें मैच में दिल्ली ने 33 रनों से जीत हासिल कर ली है.
गेंदबाज़ों के कमाल के प्रदर्शन की मदद से दिल्ली ने अबू धाबी के शेख ज़ायद क्रिकेट स्टेडियम पर राजस्थान रॉयल्स को आसानी से हरा दिया. इस जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स टीम के युवा कप्तान ऋषभ पंत ने क्या कुछ कहा है. आइये जानते हैं.
ऋषभ पंत ने सबसे पहले अपनी टीम के गेंदबाज़ी की चर्चा की और कहा,
”हमारी गेंदबाज़ी अगर सर्वश्रेष्ठ नहीं तो बेहतरीन गेंदबाज़ी अटैक में से एक है. हम हर मैच के साथ टीम परफॉर्मेंस को बेहतर करने की कोशिश में हैं और एक वक्त पर सिर्फ एक मैच के बारे में ही सोच रहे हैं. बतौर टीम हम साथ में बैठ कर प्लानिंग, मीटिंग्स और तैयारी करते हैं. दूसरी टीम के बल्लेबाज़ों के हिसाब से अपनी रणनीति बनाते हैं. और मैच के दौरान उन्हें लागू करने की कोशिश करते हैं.”

कप्तान पंत ने टीम के सीनियर खिलाड़ी रविचन्द्रन अश्विन को लेकर भी बात की. उन्होंने अश्विन की गेंदबाज़ी पर फील्डिंग किस तरह से सेट होती है. इस पर कहा,
”ज़्यादातर समय वो खुद ही पूरा काम कर देते हैं. बतौर कप्तान मैं उन्हें वो ही फील्ड मुहैया कराने की कोशिश करता हूं जो वो चाहते हैं. क्योंकि वो टीम के सीनियर खिलाड़ी हैं और ज़िम्मेदारी लेना पसंद करते हैं.”
कप्तान पंत ने टीम की गेंदबाज़ी और अश्विन के अलावा खुद की बैटिंग पर भी बात की. उन्होंने कहा,
”अपनी फॉर्म से मैं काफी खुश हूं. खासकर तब जब आपकी टीम जीत रही हो और सबकुछ ठीक चल रहा हो.”
पंत ने अय्यर के साथ बैटिंग पर कहा,
”हम दोनों को साथ में बैटिंग करते हुए लंबा वक्त हो गया है. एक ही फ्रेंचाइज़ के लिए खेलते हुए भी हमें लगभग 5-6 साल हो गए हैं. इसलिए हमारे बीच एक बढ़िया बॉन्ड बन गया है.”
इस मैच में एक वक्त पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पावरप्ले में 21 रनों पर दोनों ओपनर्स को खो दिया था. लेकिन उसके बाद कप्तान ऋषभ पंत ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर शानदार 62 रनों की साझेदारी की और टीम के स्कोर को 83 रनों तक पहुंचाया. इस मैच में श्रेयस अय्यर 43 रनों के साथ दिल्ली के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस जीत के साथ प्लेऑफ्स के बेहद करीब पहुंच गई है. अब उनका अगला मुकाबला 28 सितम्बर को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होगा.
IPL 2021: रुतुराज ने ऐसा क्या कमाल कर दिया कि वो धोनी-रोहित से आगे निकल गए?