चेन्नई सुपरकिंग्स. इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे सफल टीमों में से एक. IPL2020 में टीम का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं जा रहा था. लेकिन सीजन के 18वें मैच में टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. दुबई में हुए इस मैच में CSK ने किंग्स इलेवन पंजाब को एकतरफा मुकाबले में 10 विकेट से पीट दिया.
इससे पहले KXIP के कैप्टन KL राहुल ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. अच्छी शुरुआत के बाद टीम बीच में लड़खड़ाई और अंत में उनकी पारी 178-4 के टोटल पर खत्म हुई. पंजाब के लिए कप्तान राहुल ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए. चेन्नई के लिए शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए.
# जो चाहते थे, वही मिला
जवाब में चेन्नई के ओपनर्स फाफ डु प्लेसी और शेन वॉटसन ने कमाल कर दिया. दोनों ने मिलकर टीम को बेहद आसान जीत दिला दी. डुप्लेसी 87 तो वॉटसन 83 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस जीत से CSK के कैप्टन धोनी बेहद खुश दिखे. मैच के बाद उन्होंने कहा,
‘मैं सोचता हूं कि हमने छोटी चीजों को सही किया. यह हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण था. हमें जिस तरीके की ओपनिंग साझेदारी की जरूरत थी, आज वही मिली. उम्मीद है कि हम आगे आने वाले मैचों में भी इसे दोहराएंगे.’
वाटसन और फाफ डुप्लेसी के बारे में पूछे जाने पर धोनी ने कहा,
‘बात ज्यादा आक्रामक होने की नहीं है. वह नेट प्रैक्टिस में गेंद को अच्छी तरीके से हिट कर रहा था. ऐसे में आपको बस मैच में भी वही करने की जरूरत होती है. यह बस समय-समय की बात है. फाफ हमारे लिए एक एंकर जैसा है, वह बीच-बीच में अपने शॉट्स भी लगाता रहता है.’
टीम सेलेक्शन के बारे में पूछे जाने पर धोनी ने कहा,
‘हमारी सेलेक्शन में निरंतरता है जिसपर हम भरोसा करते हैं. इसके लिए कभी-कभी फ्लेमिंग को ज्यादा क्रेडिट नहीं दिया जाता. अच्छी बात यह है कि हमारे पास एक ही प्लान होता है. ऐसी बात नहीं है कि इसके लिए हमारे बीच में इसके लिए बहस नहीं होती, लेकिन यह एक प्लान है. हम दोनों के संबंध ही ऐसे हैं.
मैंने शुरूआती 3 – 4 गेम देखने के बाद यह महसूस किया है कि सामने वाली टीम को कम स्कोर पर रोक कर उन पर दबाव डाला जा सकता है. हर टीम में बेखौफ हिटर हैं जो कि आपके बॉलर पर दबाव डाल सकते हैं लेकिन हमारे बॉलर्स ने अच्छा प्रदर्शन किया.’
IPL2020 में चेन्नई की टीम दो जीत और तीन हार के साथ टेबल में छठे नंबर पर है. टीम का अगला मैच बुधवार, 7 अक्टूबर को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होगा.
यह स्टोरी हमारे साथ इंटर्नशिप कर रहे कुमुद ने लिखी है.