आईपीएल 2019. मैच था चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच. चेन्नई सुपर किंग्स टूर्नामेंट में पहली बार टॉप स्पॉट से खिसक के दूसरे नंबर पर आई थी. सबसे ऊपर डेल्ही कैपिटल्स आ गई थी. एक वक़्त पर जिस तरह से ये दोनों टीमें खेल रही थीं, कोई भी नहीं कह सकता था कि ऐसा मुमकिन हो सकता था. लेकिन ऐसा हुआ. महज़ एक दिन के लिए ही. जिस दिन डेल्ही कैपिटल्स सबसे ऊपर गई, अगले ही दिन चेन्नई फिर से सबसे ऊपर पहुंच गई. कैसे?हैदराबाद को हरा कर. टीम अपनी आदतानुसार मैच को आख़िरी ओवर में लेकर गई और एक गेंद शेष रहते मैच जीत लिया.
इस मैच के हीरो रहे शेन वॉटसन. कुल 53 गेंदों में 96 रन बनाए. यानी 181 का स्ट्राइक रेट. और ये सब तबी हुआ जब शेन वॉटसन ने अपना पहला रन 7वीं बॉल पर बनाया था. पहली बाउंड्री 10वीं गेंद पर मारी थी. आलम ये था कि 31गेंदों में शेन वॉटसन ने 37 रन बनाए थे. यानी अगली 22 गेंदों में वॉटसन ने 59 रन बनाए. 12वें ओवर में संदीप शर्मा बॉलिंग करने के लिए आये थे. उस ओवर में कुल 19 रन बने. इसमें से 18 रन वॉटसन ने ही मारे थे. संदीप शर्मा इस वक़्त तक 3 ओवर में 45 रन दे चुके थे. इस पहले उन्हें सुरेश रैना ने जम कर धुना था. खैर, इस ओवर यानी 12वें ओवर के बाद वॉटसन रुके नहीं. इसके बाद वो रन बनाते चले गए. राशिद खान, जिन्हें कि मारना उतना आसान नहीं होता है, वॉटसन से एक ओवर में 2 चौके और एक छक्का खा गए. राशिद जब इसके बाद बॉलिंग करने आये तो अगले ओवर में भी उन्हें वॉटसन ने एक छक्का और एक चौका मारा. वॉटसन फ़ाइनली आउट हुए 18वें ओवर में. उन्हें भुवनेश्वर ने अपनी बाउंसर पर आउट किया. वॉटसन अपनी एक और आईपीएल सेंचुरी से मात्र 4 रन पीछे रह गए. इससे पहले वॉटसन ने आईपीएल में जो सेंचुरी मारी थी वो आईपीएल के पिछले सीज़न यानी साल 2018 के फाइनल में मारी थी. उस वक़्त भी जो टीम सामने थी, वो थी सनराइज़र्स हैदराबाद. उस रोज़ वॉटसन ने कुल 117 रन बनाए थे और चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की थी.

मंगलवार को खेले गए मैच में हालांकि वॉटसन ने जिस तरह की शुरुआत की थी, ऐसा लग नहीं रहा था कि उनकी इनिंग्स लम्बी चलेगी. पहले ही ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने उन्हें परेशान कर के रख दिया था. 3 मौकों पर वॉटसन को हवा भी नहीं लगी थी कि गेंद आख़िर गई कहां से और कैसे. पहला ओवर मेडेन था. चेन्नई का पहला रन असल में मैच की 11वीं गेंद पर आया था. इसका प्रेशर दोनों ही ओपनर्स पर साफ़ दिखाई दे रहा था और इसी के चलते रन चुराने के फेर में फ़ाफ़ डु प्लेसी रन आउट हो गए.
अब एक बात और. बात वॉटसन की क़िस्मत की. वो किस्मत जो मैच में पूरी तरह से उनके साथ थी. और इसका सबूत था उनका छूटा कैच जो कि हैदराबाद के विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो ने छोड़ा. जॉनी के लिए इस लिहाज़ से ये ख़राब मैच रहा क्यूंकि पहली इनिंग्स में बैटिंग करते हुए उन्होंने एक भी रन नहीं बनाए थे. हालांकि डेविड वॉर्नर के साथ वो इस सीज़न के बेस्ट ओपनिंग जोड़ी का एक हिस्सा बने हुए हैं. तो बात उस छूटे कैच की. 9वें ओवर में संदीप शर्मा की गेंद पर जॉनी बेयरस्टो ने वॉटसन का कैच छोड़ा. ऑफ़ स्टंप के बाहर फ़ुल लेंथ फ़ेंकी गई गेंद को वॉटसन सीधा मारने गए और बॉल ने बैट के किनारे को छूकर विकेट के पीछे का रास्ता पकड़ लिया. लेकिन बेयरस्टो ने पीछे उन्हें ड्रॉप कर दिया. इसके बाद वॉटसन ने हैदराबाद को कोई मौका नहीं दिया और सीधे 96 रनों पर रुके.
Watto knock 👌👌#CSKvSRH pic.twitter.com/ToSgTBCJjc
— IndianPremierLeague (@IPL) April 23, 2019
वॉटसन के अलावा सुरेश रैना ने भी अच्छा चिप इन किया और 24 गेंदों में 38 रन बनाए. चेन्नई सुपर किंग्स ने एक गेंद रहते ये मैच जीत लिया और इसके साथ ही 2019 के आईपीएल में प्ले ऑफ़ में जाने वाली वो पहली टीम बन गई है. अब उसकी कोशिश यही रहेगी कि वो पहले दो स्पॉट्स में से एक पर बरक़रार रहे जिससे एलिमिनेशन का ख़तरा उस पर कम हो.
वीडियो- IPL 2019 में अभी तक चार बार हो गया कि गेंद स्टंप्स पर लगी मगर बेल्स नहीं गिरीं