इंडिया टुडे सेक्स सर्वे 2019 जारी हो गया है. पहला सर्वे 2003 में किया गया था, उसके बाद से हर साल ये सर्वे किया जा रहा है. इस बार किया गया सर्वे 17वां है. तो जरूरी बात ये है कि इस सर्वे में क्या-क्या सामने आया है.
पहला तो ये कि स्मार्ट फोन्स और इंटरनेट ने सेक्स को लेकर लोगों की सोच को काफी ज्यादा बदला है. अब कोई भी ऐसी सेक्सुअल फेंटेसी लोगों के मन में बाकी नहीं है, जो इंटरनेट पर नहीं मिलेगी. लोगों के मन में जो कुछ भी है, वो इंटरनेट पर पक्का मिलेगा. इस वजह से शहरी इलाकों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी काफी ज्यादा बदलाव आया है. सर्वे में हर शहर के कुछ लोगों को चुना गया, और उनसे सवाल-जवाब किए गए. एक-एक करके जानते हैं कि इस पूरे सर्वे में क्या जरूरी बातें पता चली हैं-
– क्या वर्जिनिटी लोगों के लिए जरूरी है?
इस सवाल के जवाब में 53 फीसद रेस्पॉन्डेंट्स ने ‘हां’ कहा. छोटे शहरों में वर्जिनिटी को जरूरी मानने वाले लोगों की संख्या ज्यादा है. अहमदाबाद में 82 फीसद और जयपुर में 81 फीसद लोगों ने इस सवाल का जवाब ‘हां’ में दिया. साल 2004 में इसी सवाल के जवाब में 72 फीसद आदमियों ने ये कहा था कि वो वर्जिन दुल्हन चाहते हैं.
– कितने लोग पॉर्न देखते हैं?
79 फीसद रेस्पॉन्डेंट्स नियमित तौर पर या फिर कभी-कभार पॉर्न देखते हैं. 85 फीसद पुरुष रेस्पॉन्डेंट्स ने हां कहा और 71 फीसद महिला रेस्पॉन्डेंट्स ने हां कहा. इंदौर में 87 फीसद रेस्पॉन्डेंट्स कपल ने कहा कि वो साथ में पॉर्न देखते हैं.
– वायग्रा का इस्तेमाल करते हैं?
सर्वे में ये भी सामने आया कि कई सारे कपल्स बेहतर सेक्स के लिए वायग्रा या फिर इसी की तरह के किसी दूसरे इन्हैंसर का इस्तेमाल कर चुके हैं. जयपुर के रेस्पॉन्डेंट्स के लिए सेक्स एक व्यक्तिगत मसला है. जिसे वो केवल डॉक्टर्स से ही डिस्कस कर सकते हैं. जयपुर में 87 फीसद रेस्पॉन्डेंट्स ने माना कि सेक्स क्षमता बढ़ाने के लिए वो वायग्रा का इस्तेमाल कर चुके हैं. वहीं चंडीगढ़ में 62 फीसद रेस्पॉन्डेंट्स ने वायग्रा इस्तेमाल करने की बात कही है.
– 30 फीसद रेस्पॉन्डेंट्स को सेक्स के वक्त ब्लाइंडफोल्ड, हाथ-पैर बंधा हुआ होना या फिर नियंत्रित होने में कोई दिक्कत नहीं है. हैरानी वाली बात तो ये है कि हर 3 में से एक आदमी को इससे कोई परेशानी नहीं है. 31 फीसद रेस्पॉन्डेंट्स को सेक्स के दौरान अपने पार्टनर से पीटे जाने में कोई दिक्कत नहीं है.
– 27 फीसद रेस्पॉन्डेंट्स को सेक्स के दौरान डिल्डो या वाइब्रेटर का इस्तेमाल करने में परेशानी नहीं है. ऐसे रेस्पॉन्डेंट्स की संख्या इंदौर में सबसे ज्यादा, 65.5 फीसद है. उसके बाद भुवनेश्वर में 54.5 फीसद और गुरुग्राम में 51 फीसद है.
– सेक्स के वक्त फोटो या वीडियो बनाने को लेकर ज्यादातर रेस्पॉन्डेंट्स का जवाब न में ही है. 89 फीसद रेस्पॉन्डेंट्स इसके खिलाफ हैं. 40 फीसद रेस्पॉन्डेंट्स अपनी सेक्स लाइफ से संतुष्ट और खुश नहीं हैं.
वीडियो देखें: