The Lallantop
Advertisement

सबसे ताकतवर एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 भारत पहुंचा, पंजाब सेक्टर में तैनात

एस-400 दुश्मन की मिसाइलों को हवा में ही मारने में है सक्षम

Advertisement
Img The Lallantop
S-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम (तस्वीर: PTI)
21 दिसंबर 2021 (Updated: 21 दिसंबर 2021, 06:17 IST)
Updated: 21 दिसंबर 2021 06:17 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रूस में बने सबसे ताकतवर एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 की पहली खेप भारत पहुंच गई है. भारतीय सेना ने इसे पंजाब सेक्टर में तैनात किया है. यहां से यह पाकिस्तान और चीन दोनों के खतरों से निपट सकता है. अक्टूबर 2018 में रूस और भारत ने S-400 की सप्लाई को लेकर डील की थी. इस डील की कीमत करीब 39000 करोड़ रुपए है. इंडिया टुडे को सरकारी सूत्रों ने बताया कि रूसी मिसाइल सिस्टम के पार्ट्स इस महीने की शुरुआत में भारत पहुंचने लगे थे और अगले कुछ हफ्ते में इसकी और भी यूनिट आनी शुरू हो जाएंगी. भारत को रूस से इसकी पांच यूनिट मिलेंगी.

दुनिया का सबसे बेहतर डिफेंस सिस्टम दुनिया के सबसे आधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम माने जाने वाले S-400 से हवा में भारत की ताकत अभेद्य हो जाएगी. इस रूसी एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम को आसानी से सड़क के जरिए एक जगह से दूसरे जगह ले जाया जा सकता है. इस मिसाइल सिस्टम को निर्देश मिलने के 5 से 10 मिनट के भीतर ही ऑपरेशन के लिए तैयार किया जा सकता है. एस-400 मिसाइल सिस्टम में सर्विलांस रडार (Surveillance Radar) भी है, जिसकी वजह से यह अपने तैनाती वाले इलाके में एक सुरक्षा घेरा बना लेता है. यह सर्विलांस रडार के जरिए दुश्मनों को मिसाइल और विमान को डिटेक्ट करता है और अलर्ट भेज देता है. फिर जैसे ही निर्देश मिलते हैं यह आसमान में ही जवाबी कार्रवाई कर दुश्मनों के मिसाइल को हवा में ध्वस्त कर देता है. F35 विमान को मारने में सक्षम अमेरिकी वायुसेना का F35 दुनिया का सबसे बढ़िया स्टेल्थ जेट माना जाता है. अभी तक F35 और S-400 का सामना नहीं हुआ है. लेकिन S-400 एक साथ छह F35 को निशाने पर ले सकता है. कई विशेषज्ञ मानते हैं कि S-400 f35 को गिरा सकता है. अमेरिका के थाड सिस्टम से भी बेहतर एयर डिफेंस की पारंपरिक तकनीक सिर्फ फाइटर जेट पर निशाना लगा पाती थी. लेकिन S-400 एक बार में 100 टार्गेट पहचान सकता है और 400 किलोमीटर की रेंज में 30 किलोमीटर की ऊंचाई तक दुश्मन की बैलिस्टिक मिसाइल और ड्रोन को भी गिरा सकता है. इसीलिए अमेरिका तक के कई रक्षा विशेषज्ञ इसे दुनिया का बेहतरीन एयर डिफेंस सिस्टम मानते हैं. यहां तक कहा गया है कि S-400 अमेरिका में बने मिसाइल डिफेंस सिस्टम – Terminal High Altitude Area Defense माने THAAD से कहीं आगे की चीज़ है. जबकि तकनीकि रूप से मिसाइल डिफेंस सिस्टम एयर डिफेंस सिस्टम से उन्नत हथियार होता है. इसे लड़ाई वाले इलाकों में तैनात किया जा चुका है. मिसाल के लिए सीरिया, जहां ये सिस्टम रूस के सैनिक ठिकानों को कवर करता था. इस सिस्टम को हाई प्रोफाइल जगहों की सुरक्षा में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. रूस ने अपनी राजधानी मॉस्को की रक्षा के लिए S-400 को ही तैनात किया हुआ है. और इन्हीं सारी खूबियों के चलते भारत ने इसे खरीदा है.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement